Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल से जिले के 5 केन्द्रों पर लगेगा कोविड 19 का टीका 45 साल से अधिक आयु वाले को लगाई जाएगी वैक्सीन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा)! कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 01 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। 03 मई 2021 को जिले में शासकीय क्षेत्र की 5 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है।
       जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि 3 मई को जिले में कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये 5 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों में सीएचसी कोतमा, सीएचसी जैतहरी, सीएचसी पुष्पराजगढ़, पीएचसी बिजुरी में कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जायेगा। इसके साथ ही अनूपपुर अर्बन क्षेत्र में शासकीय एक्सीलेंस स्कूल परिसर में टीकाकरण किया जायेगा।

जिले में अब तक 66525 
व्यक्तियों ने लगवाया टीका

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर राजस्व, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किये जाने के फलस्वरूप जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स समेत ही 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 66 हजार 525 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 59 हजार 414 व्यक्तियों में प्रथम व 7 हजार 112 व्यक्तियों ने व्दितीय डोज लगवाई है।       
        जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि जिले में अभी तक 4 हजार 215 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 2 हजार 979 हेल्थ केयर वर्करों को व्दितीय, 2 हजार 428 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 549 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय तथा 45 से 59 वर्ष के 30 हजार 283 व्यक्तियों को प्रथम व 973 व्यक्तियों को व्दितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 487 व्यक्तियों को प्रथम और 1 हजार 611 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments