(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना महामारी से अनूपपुर जिले को पूरी तरह से निजात दिलाने के लिए कोविड-19 प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं कि किसी भी तरह अनूपपुर जिला 31 मई 2021 तक पूरी तरह जीरो प्रतिशत पर आ जाए।इसके लिए वे स्वयं जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर पर और अब जाकर पंचायत स्तर पर लगातार स्वयं उपस्थित होकर ले रहे हैं।एवं लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि घरों पर रहे, बेवजह घरों के बाहर भी कदम नहीं रखें, एक गांव से दूसरे गांव शहर की और कदापि नहीं जाए, मास्क का प्रयोग करें, बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें, सैनिटाइजर करते रहें और आयुष काढ़ा का सेवन करते रहें ,गर्म पानी पिए जिससे अनूपपुर जिला इस महामारी से पूरी तरह से निजात पा सके।उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन रिपोर्ट के अनुसार अभी अनूपपुर जिला 5 प्रतिशत से अधिक है कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दिए जाने का नियम है। जिस पर सभी को गंभीरता से विचार करते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।उन्होंने कल अनूपपुर, जैतहरी? पुष्पराजगढ़ में विकास खंड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली थी वही आज आपदा प्रबंधन समिति की बैठक पंचायत स्तरों पर लेकर तमाम जानकारियां दी।खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ मेडिकल टीम भी पंचायत स्तर पर गई जहां पर कोरोना की जांच भी की गई,टेस्टिंग किया गया।आज मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेड़ियारास,धनगवा एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निगवानी में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली एवं लोगों को बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से किसी परिवार के मुखिया अथवा कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर आश्रित परिवार को पांच हजार रूपये मासिक पेंशन एवं एक लाख रूपये की राशि दी जाएगी।जनप्रतिनिधि एवं क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य यह बात आम लोगों को बताएं,और उनके प्रकरण बनवाने में मदद करें,ताकि वे शासन की इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं कमेटी सदस्यों से कहा कि वे यह देखें कि जिन घरों में जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें फौरन कोविड केयर सेंटर भिजवाएं। क्योंकि ऐसे व्यक्तियों को घरों में रखने से परिवार के अन्य सदस्यों एवं घर में आने जाने वाले अन्य व्यक्तियों को संक्रमण हो जाता है। श्री सिंह ने सदस्यों से कहा कि वह गांवों में घूम-घूम कर कड़ाई से सुनिश्चित करें कि एक गांव से दूसरे गांव में लोग ना जाएं और ना ही गांव में इधर-उधर घूमें। आपने कहा कि अभी और अधिक सावधानी रखने की जरुरत है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है, लिहाजा क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए समझाने की अधिक जरूरत है। इसके लिए वे गांव के सरपंचों को प्रेरित करें कि वह ग्रामवासियों को वैक्सीनेशन लगवाने के फायदों और उसके ना लगवाने से होने वाले नुकसान से परिचित कराएं। इसके लिए वे इससे संबंधित पर्चे भी लोगों में बंटवायें।
उन्होंने कहा कि जब तक कमेटी सदस्य और जनप्रतिनिधि मिलजुलकर इस काम में हाथ नहीं बटाएंगे, तब तक कोरोना संक्रमण पर काबू पाना कठिन होगा।
श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों से कहा कि वे ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां के हालातों पर नजर रखें और कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रशासनिक अमलों को सहयोग दें। जो गांव कोरोना संक्रमण मुक्त हो गए हैं, वहां कोरोना मुक्त गांव का बोर्ड लगवाएं। आपने कहा कि 24 श्रेणियां के परिवारों के सदस्यों को 25 किलो राशन दिया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को ढूंढ़कर वे इसका लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सदस्यों द्वारा ध्यान आकर्षित कराने पर कहा कि किसानों के लिए सहकारी समितियों पर खाद एवं बीज देने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि विवाह समारोह रुकवाने के लिए कार्रवाई करने के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कमेटी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना की आखिरी लड़ाई में उनका सहयोग जरूरी है और उन्हीं के सहयोग से इसे जीता जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति अभी हमें 15 दिन और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इसकी रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर काम कर रही प्रशासन की टीमों को भी सहयोग करें। घरों में आइसोलेट मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कराएं। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि किल कोरोना अभियान आगे भी चलता रहेगा।
पंचायत स्तरीय बैठकों में अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी, जिला पंचायत सीईओ मिलिंद नागदेव, जनपद पंचायत जैतहरी सीईओ आर.पी. त्रिपाठी, के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, सिद्धार्थ शिव सिंह, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता, विजय शुक्ला, अरविंद मिश्रा, रविंद्र राठौर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments