(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं कोविड-19 प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले के विकासखंड अनूपपुर जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ में खंड स्तरीय आपदा प्रबंधन
समिति कि बैठके तीनों स्थानों पर जाकर अलग-अलग ली जहां पर पंचायत स्तर पर किल कोरोना अभियान की स्थिति एवं अन्य कोविड नियंत्रण उपायों पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के संग परिचर्चा में भाग लिया एवं आवश्यक सख्त दिशा निर्देश सभी को जारी किया खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में सर्वप्रथम भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर में विकासखण्ड स्तरीय क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ में कोरोना महामारी से निपटने के लिये बैठक आयोजित की गई इस बैठक में जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी,अपर कलेक्टर सरॊधन सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिंद नागदेवे,अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी,कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघई, एसईसीएल जमुना कोतमा के महा प्रबंधक,एवं महाप्रबंधक झगराखाइ कालरी भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण रामदास पुरी उपस्थित रहे बैठक में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि सतत लॉक डाउन से जिले में धीरे-धीरे कोरोना के आंकडे घट रहे हैं यह आंकड़े सकारात्मक संदेश दे रहे हैं इससे लग रहा है कि जिले में लॉकडाउन का असर पड़ा है लेकिन उन्होंने गांवों में कोरोना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में और नगर पालिका क्षेत्र में अब जहां भी कोरोना पीड़ित मरीज मिले उस क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाया जाए और गांव के अंदर एवं शहरी क्षेत्र में जांच का दायरा बढ़ाना होगा एवं गांव गांव में शत शत प्रतिशत वैक्सीनेशन निर्धारित सभी उम्र वालों का कराना होगा उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हर जिले में अलग चुनौतियां हैं आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं इसलिये जिले के हिसाब से कोरोना के खिलाफ योजना बनाना चाहिये चूंकि जिला स्तर पर चुनौतियों से निपटना आवश्यक है और आप व आपकी पूरी टीम सभी ने धैर्य और संयम व जी-तोड़ मेहनत के कारण यह आंकड़े कम हुये हैं इसलिये शासन के निर्देशों पर कड़ाई से अमल करें इससे कोरोना को भी हराना आसान होगा और प्रदेश और जिला लंबे लॉक़डाउन से भी बच सकेगा हम सबको मिलकर के किसी भी हालत में 31 मई तक जिले को कोरोना से मुक्त करना है इसके पश्चात मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा
विकासखंड स्तर जैतहरी के सभागार में बैठक आयोजित की गई जहां बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना,पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी,अपर कलेक्टर सरॊधन सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिंद नागदेवे,अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी त्रिपाठी मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा भूपेंद्र सिंह नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी अनिल गुप्ता भाजपा नेता विजय शुक्ला नगर परिषद उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर आदि उपस्थित रहे उसके पश्चात पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर में विकासखण्ड स्तरीय क्राईसेस मैंनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ में कोरोना महामारी से निपटने के लिये बैठक आयोजित की गई इस बैठक में जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, अपर कलेक्टर सरोधनसिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिंद नागदेवे, संसद सदस्य(लोकसभा) श्रीमती हिमाद्री सिंह, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,अध्यक्ष,पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी भी उपस्थित रहे खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये कि अनूपपुर जिले में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग,आक्सीजन लेबल जांच कर कोविड प्रोटोकाल के अनुसार होम आइसोलेसन एवं कोविड अस्पतालों में जांच व भर्ती कड़ाई से सुनिश्चित करें सार्वजनिक स्थान में कोविड नियमों का पालन न करने पर 100 रूपये अर्थ दंड लगाकर रेडक्रास सोसायटी में राशि को जमा कराएं होम आईसोलेसन में रहने वाले यदि बाहर पाये जायें तो उन्हें कोविड सेन्टर में भर्ती किया जाये खाद्य मंत्री द्वारा बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि अपने अपने क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये निरंतर जागरूकता अभियान चलायें मिनी माइक्रो कंटेनमेंट बनायें लोगों की आवाजाही को रोका जाये, किल कोरोना अभियान और टेस्टिंग जारी रखी जाये लोग मास्क लगायें नियमित दूरी बनाये ब्लेक फंगस पर अभी सतर्क रहने की जरूरत हैं इसके लिये अभी से सेंटर बनायें जहां पर आवश्यक उपकरण और दवायें उपलब्ध रहें।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने स्पष्ट कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण से बचाव के लिए एक गांव से दूसरे गांव के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए तथा पोस्टर लगाकर उन गांवों को चिन्हित किया जाए जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है जन जागरूकता ग्रामीण क्षेत्र में लाने के लिए पंपलेट का उपयोग किया जाए जिसमें वैक्सीन लगाने से लेकर तमाम जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जाए, प्रत्येक क्षेत्र में कोविड सेंटर का उपयोग करते हुए संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाए और उनका उपचार किया जाए किल कोरोना अभियान के तहत क्षेत्र में काम करने वाले दल को जांच उपकरण उपलब्ध कराई जाए कोयलांचल क्षेत्र में एसईसीएल के मशीनरी का भी उपयोग इस अभियान में किया जाए, जमुना कोतमा क्षेत्र एवं हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक इस संकट की घड़ी में अपने कर्मचारियों के साथ आम जनता का भी विशेष ध्यान दें जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके कोयलांचल क्षेत्र में बाहर से आने वाले तमाम कर्मचारियों और वाहनों के चालकों पर विशेष नजर रखी जाए और उन्हें चिन्हित कर उनकी जांच कराई जाए, मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिले में संसाधन की कोई कमी नहीं है सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं उसका सही उपयोग सही जगह पर सही उपयोग किया जाना चाहिए जिससे 31 मई 2021 तक अनूपपुर जिले को कोरोना मुक्त किए जाने का प्रयास सफल हो सके वर्तमान समय में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है इससे स्पष्ट है कि संक्रमण की गति धीमी हुई है और इसे समाप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों और वालंटियर को सौंपी गई है ग्रामीण क्षेत्र की जनता में जो भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है वह खतरनाक है उस भ्रम को दूर करने के लिए प्रयास करना अति आवश्यक है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक वैक्सीन का उपयोग करें और अपने आप को सुरक्षित कर सके।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर यह देखना होगा कि वहां कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं हैं। जहां भी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का पता चले, तो उन्हें फौरन कोविड केयर सेंटर में पहुंचाना होगा। यदि इसमें जनप्रतिनिधि सहयोग देते हैं, तो जिले में शीघ्र कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने यह बात आज जिले के भालूमाड़ा रेस्ट हाउस में अनूपपुर एवं कोतमा जनपद क्षेत्र समेत नगरीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए कही।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोंलकी, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,अनिल गुप्ता, पूर्व विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष पसान श्रीमती सुमन गुप्ता,नगरपालिका अध्यक्ष कोतमा श्रीमती मोहिनी वर्मा, जनपद अध्यक्ष कोतमा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यदि किसी घर में कोई व्यक्ति सर्दी, जुकाम, खांसी से ग्रस्त मिलता है, तो उसको मेडिकल किट अवश्य दिलवाई जाए। कोरोना से ग्रस्त व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाए। श्री सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा होने के कारण यहां के लोगों और वहां के लोगों का इस क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता है। जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिए प्रशासन को यह देखना होगा कि इधर के लोगों की उधर और उधर के लोगों की इधर आवाजाही ना हो सके।
उन्होंने कोल माइंस क्षेत्र में स्थित एसईसीएल के अस्पताल को संसाधनों के साथ दुरुस्त रखने के एसईसीएल प्रबंधन को निर्देश दिए, ताकि वहां मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके। आपने वैक्सीनेशन के प्रति ग्रामीणों की अरुचि के मुद्दे पर कहा कि क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य वैक्सीनेशन से होने वाले फायदे और उसको ना लगवाने से होने वाले नुकसान संबंधी पर्चे लोगों में बटंवाए। जिससे भ्रांतियों का निराकरण हो सके। आपने इस तरह के पर्चे छपवाने के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग कराई जाए, दवाइयां बंटवाई जाएं और संक्रमितो का कोविड केयर सेंटर में रखकर इलाज किया जाए। आपने कहा कि जिले की सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
गांव में टंगवाए बोर्ड
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जिस गांव में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है, वहां कोरोना मुक्त गांव का बोर्ड टंगवाया जाए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने भी इस नारे को सही बताया।
मिलेगा राशन
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों समेत कुल 24 श्रेणि़यों में चिन्हित व्यक्तियों को पांच माह के लिए 25 किलो के मान से निः शुल्क राशन दिया जाएगा। आपने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर देखें कि पात्र व्यक्तियों को यह राशन मिल रहा है कि नहीं।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि जिले में पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन इसके बावजूद हमें कोरोना के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। इसमें जरासी लापरवाही पर कोरोना फिर लौट सकता है। आपने कहा कि होम आइसोलेट मरीजों को कोविड केयर सेंटर में ले जाएं। आपने कहा कि जिले में किल कोरोना अभियान-4 शुरू हो चुका है। इसलिए मेडिकल किटों का वितरण जारी रहेगा। इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों एवं कमेटी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।
0 Comments