Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड वार्ड एवं कोविड सेंटर की सफाई हेतु 2 नग हाई प्रेशर वॉशिंग मशीन चचाई वासियों ने सौंपा

 

    (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) उदारता के साथ लोग आगे आकर कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए बढ़-चढ़कर उदारता के साथ इस महामारी को किसी भी तरह दूर करने के लिए उदारता से सामग्री प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। 24 मई 2021 को कलेक्ट्रेट अनूपपुर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  बिसाहूलाल सिंह जी,जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना जी की उपस्थिति मे सीएमएचओ डॉक्टर एस.सी. राय को 2 नग हाई प्रेशर वाशिंग मशीन कीमत  46 हजार रुपए कोविड वार्ड और कोविड सेंटर की सफाई हेतु चचाई निवासी जीतू सिंह परिहार, एम.आर. सिंह एवं एन. के. जैन द्वारा सौपी गई।उक्त मशीन के लिए जिन जिन लोगो ने सहयोग किया उसमें प्रमुख हैं

जी.एस. बघेल, जीतू सिंह परिहार, एन. के. जैन, एम. आर.सिंह, ओ.पी. शर्मा, के. के. खरे, देवाशीष चटर्जी, संजय ढींगरा, सुधीर राजपूत, अमित ओझा, संजय गौतम खंडवा, एस. एन. श्रीवास्तव, हीरा सिंह,राजेश डहेरिया, अन्थोनी फ्रांसिस प्रमुख है। कोरोना महामारी में शासन जहां अपनी ओर से दिल खोलकर सहयोग कर रहा है वहीं आम जनता भी उदारता के साथ आगे आकर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जरूरतमंद सामग्री प्रदान करने में पीछे नहीं हट रहे।हर किसी की बस एक तमन्ना है कि यह बीमारी पूरी तरह से समाप्त हो जाए किसी का घर परिवार इस बीमारी से ना उजड़े सबको बस यही चिंता है।इसके लिए लोग दिल खोलकर उदारता के साथ आगे आ रहे हैं।निश्चित ही आने वाले समय में इस बीमारी का मुकाबला करने में जिला चिकित्सालय एवं खंड चिकित्सालय स्वयं सक्षम हो जाएंगे और मरीजों को यहां वहां ट्रांसफर नहीं करना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments