Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल कराने खाद्य मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान को पत्र लिखकर उपार्जन एवं पीडीएस कार्य में संलग्न विभाग में कार्यरत कर्मचारियो को राज्य शासन द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करने की मांग की है।उन्होंने कहा की गेहूं उपार्जन एवं पीडीएस कार्य में संलग्न खाद्य विभाग, एवं उसको सहयोगी सहकारिता विभाग, सहकारी बैंक, समितियों में कार्यरत 106 कर्मचारियों की कोविड-19 के कारण मृत्यु होने संबंधी जानकारी संलग्न है।चूंकि कोरोना काल में किसानों का गेहूं उपार्जन एवं पीडीएस का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं विभाग के कर्मचारी इस महामारी में अनवरत रूप से इस महामारी में भी अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं तथा कर्तव्यपालन के दौरान संक्रमित भी हो रहे हैं एवं 98 कर्मचारियों की इस महामारी से अकस्मात मृत्यु भी हो चुकी है। असमय मृत्यु न हो इसके लिये इस कार्य में लगे लोगों का समय पर वैक्सीन लगाया जाना भी आवश्यक है, कोविड-19 के कारण कार्यरत कर्मचारी के जीवन की हानि या संबंधित सेवा के दौरान उनकी दुर्घटना से आकस्मिक मृत्यु होती है तो उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके इस दृष्टि से मेरे विभाग के कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किया जाना आवश्यक है। मंत्री ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इस संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करें जिससे इसका लाभ उपार्जन एवं पीडीएस में संलग्न कर्मचारी प्राप्त कर सकें।

Post a Comment

0 Comments