Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनता की मंशा के अनुरूप किए जा रहे हैं कार्य 15 जून तक चलेगा बिजुरी नपा. क्षेत्र में नगर सेवा अभियान- मीना कोरी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका परिषद बिजुरी की मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी ने जबसे नगर पालिका का कार्यभार संभाला है तबसे नगर की व्यवस्थाओं ठीक करने को लेकर सतत प्रयासरत हैं। नगर की जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने से लेकर नगर की साफ सफाई तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 1 से लेकर 15 तक सभी वार्डों में नगर की जनता के मंशा अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है।नगर की जनता के द्वारा दिए जा रहे सुझाव पर भी तत्काल कार्य करने के कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे कि नगर को एक स्वच्छ और सुंदर स्वरूप दिया जा सके। इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी के द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर लोगों से समस्याओं को एकत्र किया जा रहा है और उसका निराकरण भी किया जा रहा है।मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से लेकर 15 तक नगर सेवा अभियान के तहत साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, चलित स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा अन्य गतिविधियां 15 जून तक संचालित की जाएंगी। 30 मई 2021 को वार्ड नंबर 1 में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी ने पहुंचकर टीम में शामिल नगर पालिका के कर्मचारी कमलेश त्रिपाठी, नीलेश पटेल, विनोद सोंधिया, सुरेश, लक्ष्मी राठौर, धनंजय तथा अन्य निकाय कर्मचारियों ने लोगों ने मिलकर वार्ड नंबर 1 में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई, वार्ड को सेनिटाइज करने के साथ ही स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिससे कि बढ़ते करोना संक्रमण को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments