(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना के भयावह प्रकोप ने काफी विकराल रूप सन 2021 में ले लिया।हमारे बीच से हमारे लोग दुनिया छोड़कर जाने लग गए।इस बीमारी ने सरकारी व्यवस्थाओं पर भी पूरे देश में प्रश्न चिन्ह लगा दिया।शासन ने अपने स्तर पर जितना बन पड़ा दिया लेकिन मरीजों की संख्या ने उनके आगे भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया।कहीं ऑक्सीजन की कमी,कहीं बेड की कमी, कहीं चिकित्सकों की कमी उसके बाद भी समाज में भी ऐसे लोग हैं जो लोगों की परेशानी पर अपनी उदारता में पीछे नहीं हटते।उसी क्रम में जिला चिकित्सालय में बेड की कमी को देखते हुए स्वर्गीय लालजी अग्रवाल के तीन सुपुत्र सोनू, मोनू एवं गोलू ने अपने पिता की स्मृति में जिला चिकित्सालय को दस सेट गद्दे, तकिया, चद्दर भेंट किया।इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉक्टर एस.सी.राय, वरिष्ठ डॉक्टर एस.आर.पी. द्विवेदी की उपस्थिति में उनको सौंपा।इस अवसर पर होटल गोविंदम के मालिक पंकज अग्रवाल भी एवं पत्रकार मनोज शुक्ला, शशिधर अग्रवाल एवं संदीप गर्ग भी उपस्थित थे।ज्ञातव्य हो कि पूर्व में स्वर्गीय लालजी अग्रवाल की स्मृति में जिला चिकित्सालय को उनके पुत्रों ने पंखा भी सप्रेम भेंट किया था। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने अपने चचेरे भाई की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा जिला चिकित्सालय को कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए 10 सेट बिस्तर के दिए जाने पर अपने भतीजे इस सकारात्मक सोच पर गर्व किया है।उन्होंने कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है ऐसे कार्यों में हर किसी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
0 Comments