(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं कोहराम को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने उसके बेहतर ढंग से रोकथाम के लिए काफी कुछ निर्णय लिए हैं।कोविड-19 के प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने ऑक्सीजन की निरंतर उपलब्धता के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।उन्होंने बताया कि प्रदेश में करोना संक्रमण की रोकथाम और कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।इसके अंतर्गत ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों के जिला अस्पतालों में नए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। कोविड-19 प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि अनूपपुर एवं सीधी के जिला अस्पतालों में एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना की स्वीकृति दी गई है।इसके साथ ही संभागीय मुख्यालय शहडोल के लिए नई सीएसआईआर तकनीक से एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना की स्वीकृति दी गई है।जिसका कार्य शीघ्र पूरा होगा जिससे ऑक्सीजन की उपलब्धता सभी जगह बराबर बनी रहेगी।
0 Comments