(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने कोविड संक्रमित मरीजों के कॉल रिसीव कर आवश्यक परामर्श एवं डांटा संधारण के लिए कार्यरत कंट्रोल रूम में विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसका नोडल अधिकारी हेमंत खैरवाल परियोजना जिला शिक्षा केंद्र को बनाया गया है। ड्यूटी का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक रखा गया है।
इनमें से श्रीमती रजनी प्रजापति (सी. एच.ओ.), कुमारी हेमलता सिंह मार्को (सी. एच.ओ.), श्रीमती दीपिका केनकर (सी. एच.ओ.), श्रीमती संगीता वर्मा (सी. एच.ओ.),राज किशोर गुप्ता (माध्यमिक शिक्षक),सुरेश कुमार तिवारी (माध्यमिक शिक्षक), इंद्रपाल वर्मा (प्राथमिक शिक्षक),मथुरा प्रसाद साहू (प्राथमिक शिक्षक),मोहन सिंह मरावी (प्राथमिक शिक्षक),शिव कुमार द्विवेदी (प्राथमिक शिक्षक),विक्रांत त्रिपाठी (प्राथमिक शिक्षक), जियालाल संत (प्राथमिक शिक्षक),भोला चतुर्वेदी (प्राथमिक शिक्षक),प्रदीप कुमार बैगा (प्राथमिक शिक्षक),रमेश प्रसाद वर्मा (प्राथमिक शिक्षक),राम गणेश सिंह (प्राथमिक शिक्षक),राजेंद्र नामदेव (प्राथमिक शिक्षक),संजय सिंह चंदेल (प्राथमिक शिक्षक), साहिब लाल संत (प्राथमिक शिक्षक),सत्यनारायण पटेल (प्राथमिक शिक्षक),छोटेलाल नापित (प्राथमिक शिक्षक),जय कुमार सिंह (प्राथमिक शिक्षक),जमंतु सिंह (प्राथमिक शिक्षक), अमरदीन रोहिनी (प्राथमिक शिक्षक),शंकर सिंह राठौर (माध्यमिक शिक्षक),चिंतामणि तिवारी (माध्यमिक शिक्षक), रमाकांत द्विवेदी (माध्यमिक शिक्षक),मोहनलाल राठौड़ (माध्यमिक शिक्षक),सुखीदास भीमटी (माध्यमिक शिक्षक), श्रीमती अनित्या भावुक (कंप्यूटर ऑपरेटर ), श्रीमती जानकी यादव ( कंप्यूटर ऑपरेटर ), सुश्री वन्दना मरावी ( कंप्यूटर ऑपरेटर ),ज्ञानेन्द्र गोस्वामी ( कंप्यूटर ऑपरेटर ), दाउआ चर्मकार ( कंप्यूटर ऑपरेटर ), श्रीमती अभिलाषा सोनी ( कंप्यूटर ऑपरेटर ), श्रीमती वंदना सोनी ( कंप्यूटर ऑपरेटर ), सुश्री ममता सिंह ( सहायक ग्रेड-3), श्रीमती शशिबाला धुर्वे ( सहायक ग्रेड-3) की ड्यूटी लगाई गई है। इनका जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के ई-दक्ष केन्द्र के कक्ष क्रमांक 94 में 26 अप्रैल 2021 को प्रातः 11 बजे से प्रशिक्षण रखा गया है।
0 Comments