(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वायरस के प्रकोप ने किसी भी क्षेत्र को अपनी चपेट में लेने से नहीं छोड़ा।वही जागरूक नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) भूपेंद्र सिंह ने नगर परिषद क्षेत्र की जनता के मध्य आई इस आपदा से निपटने के लिए पूरे जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र का सैनिटाइजर का कार्य काफी तेज गति से हर वार्ड,हर मोहल्ला,हर गली में कराना प्रारंभ कर दिया है।जिससे नगर परिषद जैतहरी के लोगों में खुशी है कि कोरोना महामारी से नगर परिषद जैतहरी के लोगों को निजात मिलेगी। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने अपने नगर परिषद की जनता जनार्दन से अपील की है कि जब तक लॉकडाउन है जब तक अपने घरों में ही रहे।कुछ भी कार्य से अगर आवश्यक है घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं घर में वापस आकर हाथों का सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथों को धो लें।अनावश्यक रूप से घर के बाहर जब तक यह प्रकोप पूरे भारत में फैला है जब तक अपना बचाव मास्क के जरिए ही करें।कहीं भी यात्रा में जाएं या पर्सनल वाहन से जाएं मास्क का उपयोग अवश्य करते रहें यही बचाव का सबसे सही माध्यम है।इसके साथ ही आयुर्वेदिक काढ़ा का दोनों समय उपयोग करें एवं अपने घर परिवार को भी इसका उपयोग प्रतिदिन कराएं।ज्ञातव्य हो कि नगर परिषद जैतहरी क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं।कोरोना की दूसरी लहर में हर गली मोहल्ले में मरीज मिल रहे हैं।ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में है।जगह-जगह संक्रमण का खतरा बना हुआ है जिसको देखते हुए नगर परिषद जैतहरी ने सैनिटाइजर का छिड़काव का कार्य अपने नगर की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ कराया है।
0 Comments