(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधाला) विकास को जब मिल जाए किसी का साथ तो वह क्षेत्र चौमुखी विकास के मार्ग में अग्रसर हो जाता है।जैतहरी नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला का सौभाग्य है कि उनको मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बिसाहूलाल सिंह का साथ मिला है और उनके सभी प्रस्तावों को शासन स्तर पर मंजूरी दिलाने का कार्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह बखूबी पूरा करा रहे हैं।जिसके कारण नगर परिषद जैतहरी की मूलभूत सुविधाओं के साथ ही अन्य जरूरतमंद की चीजें भी नगर परिषद जैतहरी को बराबर मिल रही है।नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने बताया कि हाल ही में नगर परिषद जैतहरी ने कुछ निविदाओं की विज्ञप्ति समाचार पत्रों में निकलवाई है जिनके पूरे होते ही जैतहरी में विकास के कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण योजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 से 11 तक सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जाएगा, इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 10 में नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 8 में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड क्रमांक 4 में राजा भैया से खेम अग्रवाल के घर तक नाली निर्माण का कार्य पूर्ण कराया जाएगा।मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह भी निरंतर नगर परिषद अध्यक्ष को बराबर सहयोग देते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है।
0 Comments