(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में किल कोरोना अभियान के तहत प्रत्येक घर में बुखार से पीडि़त व्यक्तियों को चिन्हित कर जानकारी संधारित करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है एवं उचित सलाह भी दी जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया कि कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक घर जाकर घर के प्रत्येक सदस्य के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है और सर्दी खॉसी, बुखार, जुखाम, गले में खरास, बदन दर्द सिर दर्द के साथ बुखार, एवं सांस से संबंधित परेशानी को चिन्हांकित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है।
इस अभियान के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की ट्रान्समिशन चैन को तोडने हेतु गठित दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के लक्षण वाले कोरोना के संभावित रोगियों की खोज की जायेगी। जिले में किल कोरोना अभियान-2 की मॉनिटरिंग हेतु अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी को नोडल अधिकारी, एवं राजेश मरावी, जिला मूल्याकंन एवं अनुश्रवण अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कि प्रतिदिन इस अभियान के तहत सर्वे किये गये घरों की जानकारी एकत्रित कर सार्थक एप के माध्यम से जानकारी दर्ज करेगें। स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम में महिला व पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता नान कांटेक्ट थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर एवं सुरक्षा किट के माघ्यम से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
0 Comments