(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.सी.राय तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एस.बी.चौधरी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण सभी तरफ तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव के लिये सरकार टीकाकरण अभियान चला रही है। जिला मुख्यालय के साथ सभी विकास खंडों में टीकाकरण कार्य चल रहा है। कोरोना से बचने के लिये टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बतलाया कि अनूपपुर जिले में 40 कोविड-19 वैक्सीन सेंटर्स के माध्यम से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। अनूपपुर विकासखंड में 9 स्थानों पर, जैतहरी विकासखंड में 6 स्थानों पर, कोतमा विकासखंड में 11 स्थानों पर और पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 14 स्थानों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है जिसके दो डोज सभी को लगवाने हैं। कोवेक्सिन के दूसरे डोज भी देना शुरू कर दिया गया है।जिन लोगों को कोवैक्सीन के प्रथम डोज लग चुके हैं,वह अपना दूसरा डोज अनूपपुर उत्कृष्ट विद्यालय में आकर लगवा सकते हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है।लोगों को अपने से टीकाकरण कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 62302 लोगों को कोविड के टीके लग चुके हैं।
मलेरिया से बचाव हेतु
ऐहतियात बरतना जरूरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर एस.सी. राय अनूपपुर ने मलेरिया से बचाव के लिए ऐहतियात बरतने की आम लोगों से अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.सी. राय ने अपील में कहा है कि मलेरिया फैलाने वाला मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है। अतः घर में व आस-पास पानी जमा न होने दें। पानी से भरे बर्तनों को ढंक कर रखें। सप्ताह में एक बार पानी से भरे बर्तन, कूलर आदि को आवश्यक रूप से साफ करें। जिन बर्तनों को खाली नहीं किया जा सकता है, उनमें सप्ताह में एक बार कैरोसिन अथवा मीठा तेल इतनी मात्रा में डालें कि पानी के ऊपर एक पर्त बन जाये।
लोगों से कहा गया है कि शरीर को पूरी तरह ढंकने वाले कपड़े पहनें।मलेरिया के लक्षण (ठण्ड के साथ तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी होना, कमजोरी, चक्कर आना आदि) दिखने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर या आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर रक्त की जाँच करावें। मलेरिया पॉजिटिव होने पर पूरा उपचार लेवें। मलेरिया के जांच व उपचार की सुविधा समस्त शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में निः शुल्क उपलब्ध है। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। घर के खिड़की-दरवाजों में जाली लगावें। आस-पास के गड्ढों को पाट दें।
नर्सिंग होम संचालकों
की बैठक 22 अप्रैल को
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.सी. राय अनूपपुर ने बताया कि अनूपपुर में 22 अप्रैल 2021 को मध्यान्ह 12.30 बजे से कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जिले के नर्सिंग होम संचालकों की बैठक रखी गई है। नर्सिंग होम संचालकों से बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।
0 Comments