Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोतवाली पुलिस ने की शहर में बड़ी चालानी कार्यवाही

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कोतवाली पुलिस ने शहर में रोको टोको अभियान के तहत बड़ी संख्या में चलानी कार्रवाई की।मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाया गया एवं बेवजह घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गई।पुलिस के डर भय से लोग सड़कों पर नजर नहीं आए। पुलिस के सायरन को सुनते ही लोग अपने अपने घरों में चले जाते हैं। बिल्कुल सुबह से पुलिस की सायरन बजती गाड़ियां लोगों में दहशत पैदा कर देती है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते।इसी प्रकार दिन भर में कई चक्कर पुलिस की गाड़ियां गश्त करते नजर आती है एवं देर रात्रि 10.00 बजे से नाइट कर्फ्यू के दौरान भी पुलिस की गाड़ियां बराबर गश्त करती रहती हैं जिससे सभी अपने घरों में घर परिवार के साथ रहकर अपनी एवं घर परिवार की सुरक्षा में लगे रहते हैं।जिला पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के दिशा निर्देशन में कोतवाली टी.आई. खेम सिंह पेंद्रो अपने जांबाज स्टाफ के साथ स्वयं गस्त में निकलते हैं एवं लोगों को समझाइश देते नजर आते हैं।

Post a Comment

0 Comments