Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

45 वर्ष से ऊपर के 66293 व्यक्तियों ने अब तक लगवाया कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देश पर राजस्व, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किये जाने के फलस्वरूप जिले में हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स के साथ ही 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है।
     जिले में अब तक 66 हजार 293 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 59 हजार 334 व्यक्तियों को प्रथम व 6 हजार 959 व्यक्तियों को लगे टीके की द्वितीय डोज शामिल है।       
        जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि जिले में अभी तक 4 हजार 215 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 2 हजार 973 हेल्थ केयर वर्करों को द्वितीय, 2 हजार 428 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 543 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय तथा 45 से 59 वर्ष के 30 हजार 211 व्यक्तियों को प्रथम व 909 व्यक्तियों को द्वितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 480 व्यक्तियों को प्रथम और 1 हजार 534 व्यक्तियों को कोविड-19 टीके का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।

30 अप्रैल को नहीं होगा 
कोविड-19 टीकाकरण कार्य

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि जिले में 30 अप्रैल 2021 को कोविड वेक्सीनेशन का कार्य नहीं होगा। इस दिवस को जिले के विभिन्न स्थलों में आगामी 1 मई से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण सत्रों के लिये स्थल चयन कर उनमें आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जायेगी। 

Post a Comment

0 Comments