Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड संक्रमित मरीजों की मॉनीटरिंग हेतु हेल्प लाइन नम्बर 1075 की सेवा प्रारम्भ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की मॉनीटरिंग के लिए तैनात कर्मचारियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। इसकी मॉनीटरिंग हेतु हेल्प लाइन नम्बर 1075 की सेवा प्रारम्भ की गई है।   
       कोविड से संक्रमित मरीजों की मॉनीटरिंग हेतु जिला कलेक्ट्रेट स्थित ई-दक्ष केन्द्र के कक्ष क्रमांक 94 में जिला स्तरीय कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेवा हेतु प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक हेमंत खैरवाल डीपीसी को नोडल व संतोष कुमार तिवारी को सहायक नोडल तथा दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे हेतु तुलाराम आर्मो को नोडल व देवेश सिंह को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है। प्रत्येक दल में 30-30 शिक्षक, 8-8 कंप्यूटर आपरेटर व 4-4 स्वास्थ्य कर्मी लगाए गए हैं, जो प्रतिदिन समस्त कोविड संक्रमित मरीजों से चर्चा कर उनके हालचाल की जानकारी लेकर सामर्थ्य पोर्टल पर एंट्री करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments