(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस एक बार पुनः बहुत तेजी गति से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस से बचाव एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक करने हेतु अनूपपुर प्रशासन द्वारा मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल.सोलंकी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में समस्त थाना क्षेत्रों में स्थानीय बस स्टैण्ड, तिराहा, चैराहा, ऑटो स्टैण्ड तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में सायरन बजाकर मास्क लगाने हेतु समझाईस दी गई। समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा समझाईस के बाद भी मास्क नही लगाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। चालानी कार्यवाही के दौरान 233 लोगों से कुल 23,300 रुपये सम्मन शुल्क के रूप में वसूल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा आमजन से अपील की गई है कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
0 Comments