अमरकंटक /श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल पिछले 10 दिनों से मां नर्मदा जी के परिक्रमा में निकले हुए है।उन्होंने ओमकारेश्वर से परिक्रमा प्रारंभ कर कल रात्रि अमरकंटक में विश्राम कर आज सुबह मां नर्मदा के पूजन पाठ के पश्चात नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में विधिवत पूजन पाठ आरती भोग प्रसाद के पश्चात सभी
मंदिरों के दर्शन पश्चात आगे की ओर प्रस्थान किया। मंत्री जी का मां नर्मदा से बचपन से ही लगाव है उनके घर के निकट ही मां नर्मदा नदी है।बचपन से ही मां नर्मदा के प्रति अगाध श्रद्धा और आस्था है।इसीलिए मां नर्मदा की परिक्रमा शुरू की और प्रदेश की खुशहाली की कामना मां नर्मदा से किया।श्री पटेल जी का स्वागत पुजारी परिवार के उत्तम द्विवेदी, धर्मेंद्र द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी व मृत्युंजय आश्रम से योगेश दुबे एवं धनपुरी नगरपालिका के पार्षद दौलत मनमानी पत्रकार में श्रवण उपाध्याय, मुन्नू पांडेय सभी ने मिलकर पुष्पगुच्छ से प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल जी का स्वागत किया।
0 Comments