(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि व जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा ग्रामीण मण्डल अनूपपुर के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय का पुणे स्मरण एवं आर्थिक शुचिता एवं स्वालंबन हेतु समर्पण निधि कार्यक्रम
आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।उपस्थिति भाजपा वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने क्रमशः पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि पर क्रमबद्ध होकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि पंडित जी के बताए हुए मार्ग सदैव भारतीय पीढ़ियों में उर्जा का संचार करती रहेंगी।उनकी अंतरंग इक्छा थी की दीन दुखियों के सेवा व उनके प्रति समर्पण भाव था। पंडित जी का सपना था कि अंतिम छोर के व्यक्ति को भी उन्नति का अवसर मिले जिसके लिए ही भाजपा ने अंत्योदय योजना बनाकर पंडित जी के सपनों को साकार करने का प्रयास किया है।आज पूरे विश्व में भाजपा संगठन का वृहद स्वरूप पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान सोच रखने वाले महानतम व्यक्तित्व के कारण ही सम्भव हो पाया है।कार्यक्रम का संचालन मण्डल मंत्री यदुराज पनिका और स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी ने किया।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण उरमलिया ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर सत्य नारायण सोनी, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार , रामनारायण उरमलिया, वीरेंद्र सिंह चौहान, चंद्रिका द्विवेदी, रश्मि खरे,सुभाष मिश्रा,गंगा सिंह, बृजेन्द्र मिश्रा,ममता सोनी,बद्रीश प्रताप सिंह, जीतू सिंह परिहार, धनंजय सिंह,ब्रिजकांत तिवारी,अंशुमन बल,समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments