Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक की पवित्र धरा बौराहा बाबा स्थान में विश्व कल्याणार्थ श्री श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ

 

अमरकंटक /श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक (अंचलधारा) सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत्। संत शिरोमणि श्री श्री 1008 बौराहा बाबा स्थान शिवगंगा सावित्री जन कल्याण संस्थान माई की बगिया रोड अमरकंटक में 14 फरवरी 2021 रविवार को आश्रम से कलश यात्रा निकालते हुए मां नर्मदा मंदिर कुंड में पूजन अर्चन कर कलश में जल भरकर मंदिर की परिक्रमा करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ जल भरकर यज्ञ स्थल तक लाया गया।जिसमें कन्याएं ,संत जन,माताएं व  नगर  के गणमान्य भक्तजन सम्मिलित होकर कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। यह  सहस्त्र चंडी महायज्ञ वाराणसी से पधारे 11 ब्राम्हणो द्वारा सम्पन्न होगा।सोमवार को मंडप प्रवेश एवं अग्नि प्राकट्य होगा जिसमें रोजाना बनारस से आए विद्वान पंडितों द्वारा रोजाना पाठ व हवन किया जावेगा।प्रमुख यज्ञाचार्य पंडित आसुतोष शुक्ला (अपुल) व कृष्णानंद पांडेय शास्त्री,अनिल तिवारी,प्यारेलाल,सुनील तिवारी,राहुल शास्त्री,सुनील पांडेय, वकील तिवारी,विनय शर्मा,देवशंकर शास्त्री,अरुण कुमार पांडेय यज्ञ स्थल में सुबह से शाम तक समयानुसार पूजन,पाठ,हवन आदि का निर्वहन बौराहा बाबा जी के निर्देशन में किया जायेगा। श्री श्री 1008 बौराहा बाबा ने बताया कि हमारे भारतवर्ष में जितने भी साधु तपस्वी संत गण है वह अपने लिए कोई प्रयोजन से कार्य नहीं करते अपितु वह जनकल्याण जीव जंतु पशु पक्षी के अलावा पूरे विश्व की चिंता करते हुए यज्ञ हवन आदि के माध्यम से यज्ञ भगवान से प्रार्थना करते हैं कि धारा में जितने भी प्राणी विचरण कर रहे हैं उन सब पर श्री यज्ञ नारायण भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो।हवन से क्षेत्र का वातावरण पवित्र होता है नेगेटिव एनर्जी समाप्त होती है और मां नर्मदा तट पर तप, यज्ञ,हवन करने का बहुत बड़ा फल प्राप्त होता है।हमारे यहां 18 फरवरी से नर्मदा पुराण कथा का भी आयोजन आश्रम में प्रारंभ होगा।मां नर्मदा की कथा का जनमानस नगरवासी आकर श्रवण कर सकते हैं।25 फरवरी गुरुवार को पूर्णाहुति होगी एवं महा भंडारा का आयोजन भी भब्य रूप से सम्पन्न होगा।मुख्य रूप से यंहा पर बलराम साहू , तुलसी आचार्य , संतोष मिश्रा ,माता जी ,आदि लोगो का सेवा कार्य मे सहयोग है।

Post a Comment

0 Comments