(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिये निधि समर्पण का महा अभियान विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा चलाया जा रहा है।संपर्क महाअभियान के इस दौर में कुछ ऐसे दृश्य भी सामने देखने को मिल रहे हैं कि जिसे देख कर बरबस आंखे भर आती हैं। निधि समर्पण का एक ऐसा ही मामला अनूपपुर में तब सामने आया जब श्रीमती किसमनिया देवी पत्नी स्व.मिठाईलाल गुप्ता के नाती श्याम पुत्र कैलाश गुप्ता, उम्र १४ वर्ष ने दिव्यांगता के बावजूद श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिये श्रद्धा निधि देने की इच्छा प्रकट की।बालक की इच्छा को समझ कर उनके पिता ने अभियान से जुड़े स्वयंसेवकों से संपर्क करके उन्हे अपने घर आमंत्रित किया। मंगलवार, 2 फरवरी की दोपहर जब रामसेवकों का दल उनके निवास पर पहुंचा तो जन्म से कमर के नीचे दिव्यांग श्याम ने व्हीलचेयर पर बैठे- बैठे अपनी एक माह की पेंशन छ: सौ रुपये मन्दिर निर्माण के लिये अर्पित किये। निधि समर्पण के बाद श्याम ने लडखडाती, टूटी-फूटी आवाज में जब जय श्री राम कहा तो उसकी भगवान के प्रति आस्था देखकर तथा उसके निर्मल समर्पण को समझ कर उपस्थित लोगों की आंखें भर आईं। निधि समर्पण के इस शुभ अवसर पर श्याम के साथ उसकी 86 वर्षीया दादी एवं माता-पिता भी उपस्थित थे।
0 Comments