(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के तृतीय दीक्षांत समारोह में समाज कार्य विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक से विकास चंदेल को वर्ष 2019 हेतु सम्मानित किया गया। विदित हो की विकास चंदेल डिंडोरी जिला के छोटे से गांव कूड़ा के निवासी हैं पिता नेम सिंह चंदेल छोटे कृषक हैं, प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्रारंभ होकर उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में हुई, तदोपरांत अमरकंटक विश्वविद्यालय से बी.एस.सी.बी.एड. में स्नातक तथा एमएसडब्ल्यू में स्नातकोत्तर में किया। गौरतलब है कि विकास चंदेल प्रणाम नर्मदा युवा संघ संगठन के अध्यक्ष हैं तथा अनुपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकास खण्ड के सुदूर जनजातीय गांवो में विगत 8 वर्षों से समाज कार्य के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं । शिक्षा स्वास्थ्य, स्वच्छता, सर्पदंश जागरुकता, रक्तदान शिविर, कैरिअर काऊंसिलिंग आदि पर लगातार कार्य कर रहे हैं। विगत दिनों ही इनका विश्वविद्यालय अमरकंटक में पी.एच.डी. हेतू चयन हुया है जिससे समस्त जिलवासी में खुशी की लहर है। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री भारत सरकार डा रमेश पोखरियाल निशांक, विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रो धीरेन्द्र पाल सिंह, समारोह के अध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा मुकुल शाह एवं कुलपति प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी सहित अनेक सांसद, विधायक, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
0 Comments