(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रभारी रानी सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत योजना के सपनों को साकार करते हुए जिले के नगर पालिका परिषद अनूपपुर मैं फुटपाथ विक्रेताओं, एवं स्ट्रीट बेंडर का काम कर रहे लोगों को चिन्हित कर उनका आत्मबल बढ़ाए जाने के उद्देश्य से जिले के कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासक चंद्रमोहन ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया ,सीएमओ हरिओम वर्मा ,के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शहरी विकास आजीविका मिशन की प्रभारी रानी सिंह के द्वारा लगातार कार्यालय के सहयोगियों के साथ काम करते हुए हितग्राहियों को ढूंढ कर योजना का लाभ दिलाया गया।जिससे शासन द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार नगर पालिका परिषद अनूपपुर प्रदेश भर में दसवें स्थान प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया है।उक्त योजना को लेकर मिशन प्रभारी रानी सिंह से बात की गई तो उन्होंने पूरा श्रेय कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासक चंद्रमोहन ठाकुर, डूडा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, एवं सीएमओ हरिओम वर्मा, को देते हुए कहा कि हम कर्मचारी भारत सरकार की उक्त योजना को अपने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में काम करते हुए आम जनमानस को लाभ दिलाने एवं आत्मनिर्भर भारत बनाए जाने में एक सेवा भाव से काम किया है।ताकि लोग अपने आप में एक सक्षम व्यक्ति बन कर समाज में अपना नाम रोशन कर सकें।
0 Comments