Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं निराकरण के दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने आज यहाँ जनसुनवाई में आए आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। 
कलेक्ट्रेट में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज जिले के दूरदराज क्षेत्रों से लोग तरह-तरह की समस्याएं लेकर पहुंचे। समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों ने अपर कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए उनको हल करने की फरियाद की। अपर कलेक्टर ने इन समस्याओं के हल के लिए शीघ्र कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। 
जनसुनवाई में आज 32 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्य रूप से ग्राम कांसा पोस्ट पिपरिया निवासी जगन्नाथ पाण्डेय ने गेहूँ विक्रय हेतु पंजीयन कराने, ग्राम पोंड़ी तहसील अनूपपुर निवासी देमान गोंड़ ने भूमियों का सीमांकन कराए जाने, ग्राम दुलहरा पोस्ट दुलहरा निवासी अषोक कुमार पटेल ने ग्राम पंचायत दुलहरा में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु कराए गए सेन्टरिंग कार्य की राषि दिलाए जाने तथा ग्राम खम्हरिया तहसील अनूपपुर निवासी अजय सिंह ने उनकी भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की समस्या के संबंध में आवेदन दिया।  

Post a Comment

0 Comments