(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष पर प्रणाम नर्मदा युवा संघ के तत्वाधान में नर्मदा जन्मोत्सव पर संस्था का 8 वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन अमरकंटक में किया गया। संस्था विगत 8 वर्षों से नर्मदांचल के विभिन्न जिलों में मानव सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, नर्मदा स्वच्छता, जन जागरूकता आदि विषयों पर लगातार कार्यरत है।युवाओं द्वारा संचालित संस्था में जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्रों सहित डिंडोरी, मंडला ,अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया,
रीवा ,जबलपुर, सीधी, सतना,भोपाल,झाबुआ,कटनी आदि जिलों व राज्यों के स्वयंसेवक युवाओं द्वारा समाज कार्य के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया जाता है । 18 व19 फरवरी 2021 को आयोजित नर्मदा जन्मोत्सव में स्वच्छता व जागरूकता का कार्यक्रम संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया,इस दौरान स्वयंसेवकों को द्वारा प्रातःकालीन योगाभ्यास में सेवा देते हुए प्रशासन का सहयोग किया गया साथ ही गांधी कुंड को दीपों से सजा कर दीपदान का आयोजन किया गया ।
घाटों की कि सफाई
स्वच्छता की अपील की
संस्था द्वारा नर्मदा उद्गम कुंड, गांधी कुंड,कपिला संगम घाट की सफाई किया
गया।साथ ही लोगों को स्वच्छता को बनाए रखने हेतु अपील भी किया गया।संस्था के स्वयंसेवको ने श्री समर्थ मौली सरकार के सौजन्य से आयोजित ग्राम जोड़ो अभियान के स्वच्छता कार्यक्रम मे शामिल होकर अभियान को सफल बनाने में महती भूमिका निभाया गया।
गया।साथ ही लोगों को स्वच्छता को बनाए रखने हेतु अपील भी किया गया।संस्था के स्वयंसेवको ने श्री समर्थ मौली सरकार के सौजन्य से आयोजित ग्राम जोड़ो अभियान के स्वच्छता कार्यक्रम मे शामिल होकर अभियान को सफल बनाने में महती भूमिका निभाया गया।
संस्था ने मनाया 8वाँ
स्थापना दिवस समारोह
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा सुदूर जनजाति गांव हर्रापानी में संस्था का आठवा स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें बैगा जनजाति बाहुल्य पांच गांवों के निवासियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जनजाति लोकगीत, लोकनृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिस पर ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विशाल भंडारा का
किया गया आयोजन
संस्था द्वारा मां नर्मदा जन्मोत्सव का भंडारा मां के भूखे भक्तों तक पहुंचाने हेतु ग्राम हर्रापानी में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हर्रापानी, आमाटोला, भालूखोदरा, हिरनाछापर तथा गर्जनबीजा के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम के संचालक तथा सचिव डॉ प्रवीण सरकार ने युवा संघ के स्थापना दिवस समारोह पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया। जिस पर 50 से अधिक ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ इस दौरान ग्रामीणों को साड़ी तथा स्वेटर का भी वितरण किया गया।
0 Comments