(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में शहीद दिवस का आयोजन शहीदों की याद में 2 मिनट के मौन से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर गांधी प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके पश्चात् देश के नवनिर्माण और गौरव में शहीदों की भूमिका गांधी विशेष संदर्भ पर एक विचार विमर्श व और श्रद्धांजलि कवि गोष्ठी की गयी। प्रथम सत्र में वक्ता के रूप में बृजेन्द्र सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गांधी ने अवदान को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि हास्य व्यंग के कलाकार पवन छिब्बर ने गांधी जी की मिमिक्री द्वारा संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि दीपक अग्रवाल ने गीतों के माध्यम से शहीदों को नमन किया। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. परमानंद तिवारी प्राचार्य एवं संचालन महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे.के. संत ने किया। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि संत हनुमानदास अमरकंटक ने देश की आजादी में बेटियों और महिलाओं के योगदान पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि सुधा शर्मा शासकीय अधिवक्ता अनूपपुर रही। सुधा शर्मा ने कविता के माध्यम से गांधी जी को याद किया। कार्यक्रम का सफल सरस संचालन युवा कवि दीपक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई छात्र -छात्राओं ने विचार रखे। राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें संस्था प्राध्यापकगण डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय, डॉ.आकांक्षा राठौर, विनोद कोल एवं डॉ. देवेन्द्र सिंह बागरी आदि रहे आभार व्यक्त डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने किया।
0 Comments