(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) केन्द्र सरकार के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशन पर कांग्रेस सेवादल राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने जा रहा है। म.प्र. में किसानों के समर्थन में ‘‘किसान संघर्ष यात्रा‘‘ 28 दिसंबर से 20 जनवरी तक चलाया जायेगा जिसकी शुरूआत आज 7 जनवरी से अनूपपुर जिला मुख्यालय से होने जा रहा है। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव म.प्र. के प्रभारी चन्द्रप्रकाश बाजपेयी के मार्गदर्शन में सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह के द्वारा किया जायेगा।
तदाशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. एहसान अली अंसारी सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक नें बताया कि सुबह 7 जनवरी को सुबह ठीक 11 बजे रजनीश सिंह अनूपपुर पहुंच रहे हैं उनका स्वागत अमरकंटक तिराहे पर किया जायेगा तत पश्चात् युवा ब्रिगेट के बाइकर्स मोटर साइकल में जुलूस के रूप में समातपुर तालाब के मंदिर तिराहे से होकर रेल्वेस्टेशन तिराहा (बाजार ) होते हुये अमरकंटक तिराहा रोड से इंदिरा तिराहा तक रैली का आयोजन करेंगे। तत् पश्चात् इंदिरा तिराहे में आयेाजित जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसमें कांग्रेस जना सहित किसान यूनियनों के नेता व कार्यकता्र भाग लेंगे।
वही, पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस मोर्चा संगठन एवं सहयोगी संगठनों आई. टी. सेल के प्रतिनिधि, श्रमिक नेता, इंन्टक आदि के प्रतिनिधिगण भाग लेंगे। कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी प्रतिनिधिगण अपने अपने गांव के खेत की एक मुट्ठी मिट्टी, एक मुट्ठी अन्न, एक चुल्लू जल संग्रह करेंगे। वहंी किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे। कार्यक्रम की तैयारी के लिये प्रदेश सेवादल के प्रशिक्षक डा. विमल कुमार पाण्डेय जो शहडोल संभाग के सेवादल प्रभारी हैं और रमेश द्विवेदी जिला प्रभारी आज अनूपपुर पहुंच चुके हैं।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला सेवादल मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा, जिला सेवादल अध्यक्ष जौहर अली, महिला विंग की अध्यक्ष संध्यावर्मा, युवा ब्रिगेट के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी, रमेश चैधरी, पुरूषोत्तम कनौजिया, देामल सिंह , कल्लू सिंह, रवीन्द्र सुखाड़िया, इमरान अंसारी, रईस अहमद, रामगोपाल राठौर, मो. शरीफ मंसूरी , अब्रशीद , मनोहर जयसवाल, संतोष राठौर, कपीन्द्र सिंह,प्रवीण मिश्रा, रामकुमार सिंह, बीरभद्र सिंह, मो. इसहाज, नारेन्द्र सिंह, फूल सिंह मरावी, डा. रविप्रकाश , रामसिंह राठौर, ,ओमकार जयसवाल, रामदयाल नायक, प्यारेलाल सेन , मनोज कुमार जैन, सकील अहमद, बुद्दन बाई, मानवती सिहं, अनीता यादव, लक्ष्मीयादव, प्रेमवती पासी, हेलेना उराव, श्यामबाई, रूकमणी कोल, सविता कोल , संतोषी कोल, दुलरिया बाई, बहीदा परवेज, कलावती, द्रोपदी सिंह , टेकवती, सुनीता सिंह एवं सविता राठौर व रेखा चैधरी आदि सेवादल के प्रमुख पदाधिकारियों नें प्रदेश सेवादल अध्यक्ष रजनीश सिंह का स्वागत करने वा ‘‘किसान संघर्ष यात्रा‘‘ को सफल बनाने के लिये भारी संख्या में सुबह 10 बजे अनूपपुर पहुंचने की कांग्रेसजनों से अपील किया है।
0 Comments