अनूपपुर (अंचलधारा) पवित्र नगरी अमरकंटक के बर्फानी आश्रम मे बीते बुधवार विशाल भण्डारे का आयोजन बर्फानी आश्रम के संत महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास महाराज द्वारा किया गया। उक्त भण्डारा बर्फानी आश्रम के संस्थापक कल्पयोगी अनंत श्री विभूषित योगाधिराज ब्रम्हऋषि बर्फानी दादा जी महाराज उर्फ लाल बिहारी जी की पुण्य स्मृति मे
6 जनवरी को तेरहवीं कार्यक्रम मे आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि 24 दिसंबर को बाबा बर्फानी ब्रम्हलीन हुये थे जिनका विधिवत संस्कार मेंहदीपुर बालाजी मे किया गया। उसी क्रम मे 29 दिसंबर को उनकी अस्थियां मां नर्मदा अमरकंटक मे प्रवाहित की गई। दादा जी महाराज के अनुयायियों की संख्या लाखों मे है। साथ ही उनके मार्गदर्शन मे संचालित आश्रमों की लम्बी श्रंखला मौजूद है। बर्फानी दादा जी का प्रसिद्ध आश्रम अमरकंटक मे बना हुआ है जिसे वर्तमान समय पर उनके अनुयायी बालयोगी महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास जी महाराज के द्वारा संचालित किया जा रहा है। दादा जी महाराज के दिव्यलोक गमन उपरांत तेरहवीं कार्यक्रम बुधवार के दिन
बर्फानी आश्रम मे आयोजित किया गया जिसमे 5 हजार से अधिक लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। सर्वप्रथम दादा जी महाराज के छायाचित्र का विधिवत पूजन अर्चन किया गया, फिर भण्डारे का वितरण बालयोगी जी महाराज के दिशा निर्देशन मे हुआ। भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने आये लोगों को कंबल का वितरण किया गया। बर्फानी आश्रम के संत महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास महाराज द्वारा दादा जी बर्फानी महाराज की तेरहवीं कार्यक्रम मे मां नर्मदा मंदिर ट्रस्ट को 1 लाख 11 हजार 111 रुपये का दान चेक के माध्यम से किया गया। उक्त तेरहवीं कार्यक्रम मे धार्मिक, राजनीतिक व श्रद्धालुगण भारी संख्या मे मौजूद रहे।
0 Comments