(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा अपनी यातायात टीम के साथ फिर से जिला मुख्यालय के मैदान में उतर गए एवं दुकानदारों को सख्त एवं कड़े निर्देश देते नजर आए।यातायात प्रभारी ने दुकानदारों को स्पष्ट कहा कि दुकाने नाली के अंदर ही लगाएं नाली के बाहर लगने वाली दुकानों पर अब कड़ी कार्यवाही करने को बाध्य होना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था नहीं बिगड़े इस और दुकानदार भाई ध्यान दें।आने जाने वाले प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए राजस्व एवं नगरपालिका से सहयोग लेकर एक अभियान चलाया जाएगा एवं सामानों की जब्ती एवं चालानी कार्यवाही भी की जाएगी।उन्होंने कहा कि बार-बार की समझाइश के बाद भी दुकानदार निर्देशों पर ध्यान नहीं दे रहे जिससे पूरी व्यवस्था शहर की छिन्न-भिन्न हो रही है।जिससे हर किसी को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि अब समझाइश काफी हो चुकी है अब कड़ी कार्यवाही ही आखरी समाधान होगा।उन्होंने फिर से अपील की है दुकानदारों से कि अपनी दुकानें अपनी दुकान तक ही सीमित रखें आवागमन के मार्ग पर कोई भी दुकान लगाएगा उस पर नियमानुसार कार्यवाही करने को विवश होना पड़ेगा।
0 Comments