Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दुर्ग कानपुर दुर्ग नौतनवा वाया गोरखपुर एवं दुर्ग नौतनवा वाया फैजाबाद एक्स. ट्रेनों को मिली हरी झंडी स्पेशल बनकर चलेंगी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु दुर्ग कानपुर दुर्ग के मध्य अतिरिक्त सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक, दुर्ग नौतनवा दुर्ग वाया गोरखपुर के मध्य अतिरिक्त सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक एवं दुर्ग नौतनवा वाया फैजाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 फेरे के लिए किए जाने की हरी झंडी मिल गई है।
08203/08204
दुर्ग कानपुर दुर्ग स्पेशल
दुर्ग-कानपुर-दुर्ग के मध्य अतिरिक्त द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर प्रत्येक रविवार और मंगलवार को दिनांक 10 जनवरी 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08204 कानपुर-दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दिनांक 11 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक रविवार और मंगलवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायपुर स्टेशन में आगमन 20.50 बजे प्रस्थान 20.55 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 21.26 बजे प्रस्थान 21.28 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 21.48 बजे प्रस्थान 21.50 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 22.55 बजे प्रस्थान 23.05 बजे, दूसरे दिन पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 00.30 बजे प्रस्थान 00.32 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.20 बजे,  शहडोल स्टेशन में आगमन 02.05 बजे प्रस्थान 02.10 बजे होते हुये 13.20 बजे कानपुर पहुंचेगी |  
            इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08204 कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार और बुधवार को कानपुर से 17.40 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले शहडोल स्टेशन में आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05.35 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 06.30 बजे प्रस्थान 06.35 बजे, पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 07.17 बजे प्रस्थान 07.22 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 09.35 बजे प्रस्थान 09.45 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 10.29 बजे प्रस्थान 10.31 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 10.51 बजे प्रस्थान 10.53 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.05 बजे होते हुये 13.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
            इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावर कार, 03 सामान्य, 07 स्लीपर 06 एसी-III, 01 एसी-II, तथा 01 एसी-I सह एसी-II कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
08201/08202
दुर्ग नौतनवा दुर्ग स्पेशल
वाया गोरखपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दिनांक 13 जनवरी 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को दिनांक 15 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी |
गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग-नौतनवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायपुर स्टेशन में आगमन 20.50 बजे  प्रस्थान 20.55 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 21.48 बजे प्रस्थान 21.50 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 22.55 बजे प्रस्थान 23.05 बजे, दूसरे दिन पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 00.30 बजे प्रस्थान 00.32 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.20 बजे,  शहडोल स्टेशन में आगमन 02.05 बजे प्रस्थान 02.10 बजे, बीरसिंगपुर स्टेशन में आगमन 02.42 बजे प्रस्थान 02.44 बजे, उमरिया स्टेशन में आगमन 03.10 बजे प्रस्थान 03.12 बजे होते हुये दूसरे दिन 22.00 बजे नौतनवा पहुंचेगी |  
            इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को नौतनवा से 11.30 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले उमरिया स्टेशन में आगमन 04.56 बजे प्रस्थान 04.58 बजे, बीरसिंगपुर स्टेशन में आगमन 05.20 बजे प्रस्थान 05.22 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 06.05 बजे प्रस्थान 06.10 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 06.50 बजे प्रस्थान 06.55 बजे, पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 07.40 बजे प्रस्थान 07.45 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 09.35 बजे प्रस्थान 09.45 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 10.29 बजे प्रस्थान 10.31 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.00 बजे होते हुये 13.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
            इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावर कार, 03 सामान्य, 07 स्लीपर 06 एसी-III, 01 एसी-II, तथा 01 एसी-I सह एसी-II कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
08205/08206
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल
वाया फैजाबाद
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवार  को दिनांक 14 से 28 जनवरी 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को दिनांक 16 से 30 जनवरी 2021तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले भिलाई पावर हाउस स्टेशन में आगमन 20.19 बजे प्रस्थान 20.21बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 20.50 बजे प्रस्थान 20.55 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 21.26 बजे प्रस्थान 21.28 बजे भाटापारा स्टेशन में आगमन 21.48 बजे प्रस्थान 21.50 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 22.55 बजे प्रस्थान 23.05 बजे, दूसरे दिन पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 00.30 बजे प्रस्थान 00.32 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.20 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 02.05 बजे प्रस्थान 02.10 बजे, उमरिया स्टेशन में आगमन 03.10 बजे प्रस्थान 03.12 बजे होते हुये दूसरे दिन 22.00 बजे नौतनवा पहुंचेगी।
            इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को नौतनवा से 08.50 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले उमरिया स्टेशन में आगमन 04.05 बजे प्रस्थान 04.07 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05.35 बजे, अमलाई स्टेशन में आगमन 06.03 बजे प्रस्थान 06.05 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 06.30 बजे प्रस्थान 06.35 बजे, पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 07.17 बजे प्रस्थान 07.22 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 09.35 बजे प्रस्थान 09.45 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 10.29 बजे प्रस्थान 10.31 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 10.51 बजे प्रस्थान 10.53 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.00 बजे, भिलाई पावर हाउस स्टेशन में आगमन 12.31 बजे प्रस्थान 12.33 बजे होते हुये 13.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
            इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 03 सामान्य, 13 स्लीपर, 03 एसी-III तथा 02 एसी-II कोच सहित कुल 23 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

Post a Comment

0 Comments