(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के आशीर्वाद से एवं नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला के प्रयासों से अब जैतहरी नगर परिषद में विकास कार्यों की सौगात में दो करोड़ की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके हैं।50 लाख की लागत से जहां सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ वही 50 लाख की लागत से मंगल भवन वही एक करोड़ की लागत से नगर परिषद के भवन का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने बताया कि नगर परिषद के सभी वार्डो का क्रमबद्ध तरीके से विकास किए जाने की कार्य योजना बनाई गई है।उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधायक बिसाहूलाल सिंह से उनकी समस्त वार्डों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चर्चा हो चुकी है।उन्होंने सभी कार्य योजनाओं का प्रस्ताव मंगवाया है जो कि शीघ्र ही वे उन्हें देकर सभी वार्डों में विकास की किरणें पहुंचाने का कार्य करेंगी।उन्होंने नगर परिषद की जनता से अपील की है अगर उनके दिलो-दिमाग में नगर परिषद की प्रगति के लिए कोई कार्ययोजना है तो वह उनको बताएं जिससे प्रस्ताव में शामिल कर आवश्यक धनराशि मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त की जा सके।जिससे जैतहरी नगर परिषद जो कि मध्यप्रदेश के आखिरी छोर में स्थित है वह प्रदेश के अंदर अपना अलग नाम रोशन कर सकें। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील है की विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें और जैतहरी नगर परिषद के लिए क्या जरूरी है उसका प्रस्ताव उन तक पहुंचाएं जिससे समस्त वार्डों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का कार्य हो सके और लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।उन्होंने कहा कि सड़क, नालिया, रोड लाइट उनकी प्राथमिकता में है।इसके साथ ही शासन की समस्त योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को बराबर मिले इस और भी उनका बराबर ध्यान बना रहता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो इसकी जानकारी उन तक पहुंचाएं।
0 Comments