Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आरण्डी संगम गुफा आश्रम में मिर्गी के 40 मरीजों का हुआ उपचार

 


अमरकंटक/श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक (अंचलधारा) आरण्डी संगम गुफा आश्रम में कोविड-19 महामारी के बाद माह के प्रथम रविवार को मिर्गी से संबंधित डॉक्टर आकर अनेक ग्रामीण क्षेत्रो से आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किए।भारी तादात में लोग इलाज कराने के लिए पहुंचे और डॉक्टर से जांच उपरांत दवाईया प्राप्त की। बिलासपुर (छ.ग.)से आए डॉक्टर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे।डॉ. रजनीश पांडेय ने बताया कि लगभग मिर्गी के 40 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित कि गई है कुछ पुराने मरीज भी आये है जो यंहा पर आकर दवा ले जाते रहते थे।बहुत लोगो को दवा के प्रभाव से उनके स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त हो रहा है।हमारी पूरी कोशिश है की लोगो को स्वास्थ लाभ प्रदान करना।लंबे अर्से के बाद यंहा पुनः सेवाएं प्रदान की जा रही है जो अन्य बीमारियों के लोग भी आये उन्हें भी डॉक्टर से परामर्श कर दवा प्रदान कर आने वाले रविवार को कहा गया।माह के हर रविवार को आश्रम में डॉक्टर आते रहेंगे और आने वाले रविवार को शुगर ,बीपी उसके बाद रविवार को नेत्र परीक्षण आदि सेवाएं चलती रहेगी।आरण्डी संगम आश्रम के पुजारी केदार नाथ ने कहा कि अब माह के हर रविवार को डॉक्टर आते रहेंगे और यंहा दवा सप्ताह भर उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

0 Comments