Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सुविधा विहीन ग्राम पचडी पानी पहुंची लायंस क्लब की टीम जरूरतमंद चीजों का वितरण कर किया ग्रामीणों के साथ भोजन


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) नया वर्ष मनाने का  अपना अलग अलग अंदाज होता है।कोई तीर्थ स्थल जाता है,कोई होटल में इंजॉय करता है,  तो कोई पिकनिक मना कर  नया वर्ष मनाता है।लेकिन लायंस क्लब

अनूपपुर टाउन नया वर्ष सबसे हटकर ऐसे गांव में पहुंचकर मनाता है जहां आजादी के बाद भी  सड़क, बिजली सहित अनेक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और वह समस्या आज भी बनी हुई है।विकास से कोसों दूर  एक ऐसा गांव है जो अनूपपुर जिला मुख्यालय से  मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।लेकिन प्रकाश की किरणें उस गांव तक आज भी नहीं पहुंच पाई और लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने  ऐसे गांव का चुनाव नया वर्ष मनाने के लिए कर डाला जो प्रशासन, निर्वाचित विधायक के लिए प्रश्न चिन्ह छोड़ रहा है...?अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वह गांव आता है।लायंस क्लब ने उस गांव को सबकी नजरों में लाने के लिए नया वर्ष सुविधा विहीन ग्राम में जाकर मनाया। बताया गया कि लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट के निर्देशानुसार जारी प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत एक गांव का चुनाव  किया गया।जो जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर के दूरी पर स्थित है।  ग्राम पचडी पानी जहाँ आज भी विकास के आभाव में लोग जी रहे है जहां पहुचने के लिये सडक नही है गाँव मे बिजली नही है। बैगा जाति बाहुल्य गांव है वहां लायंस क्लब अनूपपुर की पूरी टीम के सदस्यों ने ग्रामीण जनता के साथ मिलकर नव वर्ष मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष लायन श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा ने की एवं ,विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच रामखेलावन सिंह,रीजन चैयरमेन लायन अशोक शर्मा, उपसरपंच लखन पटेल,वन समिति अध्यक्ष अनूप सिंह,सचिव अजय पटेल?शिक्षक हरिहर

जी  वनरक्षक हीरामणि पटेल, पंच फूल सिंह,समाजसेवक शशिधर अग्रवाल,राजेंन्द्र यादव की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ।कार्यक्रम में सभी लायन सदस्यों का स्वागत ग्रामीण परिवेश एवं वस्तुओं को भेंट कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में रीजन चैयरमेन अशोक शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत देश की वास्तविक जिंदगी गांव में ही निवास करती है एवं बिजली, सड़क एवं मुख्यमार्ग से जुड़ना ही आज मूलभूत समस्या है जो इस ग्राम में नही है।उक्त समस्या पर लायन दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया ने तत्काल समस्या को लेकर जिला प्रशासन से सम्बंधित विभाग प्रमुख से चर्चा कर इस समस्या का ध्यान दिलाया। साथ ही उन्होंने ग्राम के ही 2 लोगो का गंगी बाई एवं सरहि बैगा का वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के लिए ध्यान आकृष्ट किया।एवं कहा कि सरपंच के साथ मिलकर इस समस्या पर जिला प्रशासन से मिलकर चर्चा करेंगे।कार्यक्रम में क्लब द्वारा प्रत्येक घरों में कम्बल,चप्पल,जूते,एवं कपड़े का वितरण किया गया।चप्पल के वितरण में यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने सभी ग्रामीणों को चप्पल वितरण कराया,दवाई की व्यवस्था के लिये दीपक मेडिकल स्टोर के संचालक लायन दीपक सोनी, रीजन सचिव ने डॉ असीम मुखर्जी एवं डॉक्टर के परामर्श अनुसार जरूरत की दवाइयों का वितरण किया।कार्यक्रम का आकर्षण मंझलु सिंह जो कि 51 वर्ष का होने के वावजूद भी शारीरिक रूप से पूर्ण विकसित न होते हुवे भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।जिसे स्पोर्ट्स जूता लायन चन्द्रकान्त पटेल एवं लायन राकेश गौतम ने अपने हाथों से पहनाया।कार्यक्रम में बिस्किट, टॉफी एवं मिठाई की व्यवस्था लायन शिव कुमार गुप्ता एवं लायन राजा बियानी के द्वारा की गई।एवं पूरे ग्रामीणों को बांटा गया।कार्यक्रम के अंत मे पूरे गांव को लायंस क्लब द्वारा भोजन बनवाकर एवं सभी गांव के सदस्यो के साथ बैठकर भोजन किया गया।कार्यक्रम में सचिव लायन अमरदीप सिंह,कोषाध्यक्ष लायन सरला भदौरिया,लायन संतोष अग्रवाल,लायन पी.एस. राउतराय,लायन मुकेश ठाकुर लायन उमेश गुप्ता,लायन राकेश गौतम,लायन एम.के.दीक्षित,लायन मोहित तोमर,लायन निरुपमा पटेल,लायन ऋतु सोनी,लायन लक्ष्मी गुप्ता,लायन सरोज बियानी, पुष्पा गौतम,रीता सिंह,रंजीता तोमर,साकेत पटेल,गीत पटेल, सूर्यान्श भदौरिया, राघव बियानी,अदिति बियानी, प्रांजल सोनी,  प्रेक्षा सोनी,अनुभव तोमर भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे सरपंच रामलखन ने लायंस क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन  चंद्रकांत पटेल रीज़न एडवाइज़र ने किया।

Post a Comment

0 Comments