(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) महिलाओ के विरूद्ध घटित अपराधो की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र विन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन जागरुकता अभियान सम्मान का प्रारंभ किया गया है। अभियान का
शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन द्वारा दिनांक 11/01/2021 को 01.30 बजे वीडियो कान्फ्रेंस के माघ्यम से किय़ा गय़ा है। सम्मान अभिय़ान का मुख्य उद्देश्य महिलाओ एवं बच्चो को सुरक्षा हेतु जागरुक करना, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को हतोत्साहित करना तथा महिलाओ एवं बच्चो की सुरक्षा मे समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है ।
इस अभियान के दो मुख्य नारे है “कुछ कहो कुछ करो समझदारी से”एवं “असली हीरो”। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अभियान के शुभांरभ मे उन नागरिको को जिन्होने महिला अपराध रोकने एवं घटित होने के उपरांत पीडिता के समर्थन मे सकारात्मक कार्य किये उन्हे असली हीरो के रूप मे सम्मानित किया गया है ।
जिला स्तर पर प्रत्येक दिवस महिला सुरक्षा संबंधी पोस्टर सार्वजनिक स्थानो जैसे अस्पताल, आंगनबाडी, स्कूल, बस स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड आदि स्थानो पर चस्पा कर जनता को जागरुक कर जागरुकता गान का प्रसारण किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी एवं अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक
राजन के निर्देशानुसार दिनांक 12/01/2021 को पुलिस विभाग के अघिकारीगण उनि.सुनीता गुप्ता, उनि. सोनम सोनी व अन्य कर्मचारियो द्वारा सरस्वती उच्च. मा.विद्यालय अनूपपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के दौरान छात्र/छात्राओ को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध मे जागरुक किया गया।महिला सुरक्षा संबंधी पोस्टर व पंपलेट चस्पा किये गये। दिनांक 13/01/2021 एवं 14/01/2021 को अनु.विभा.अधि. (पुलिस) अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल की उपस्थिति मे जागरुकता गान का प्रसारण कस्बा अनूपपुर, चचाई, जैतहरी क्षेत्रान्तर्गत लगातार किया जा रहा है, एवं सार्वजनिक स्थानो जैसे अस्पताल, आंगनबाडी, स्कूल, बस स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड आदि स्थानो पर चस्पा कर जनता को जागरुक किया जा रहा है।
राजन के निर्देशानुसार दिनांक 12/01/2021 को पुलिस विभाग के अघिकारीगण उनि.सुनीता गुप्ता, उनि. सोनम सोनी व अन्य कर्मचारियो द्वारा सरस्वती उच्च. मा.विद्यालय अनूपपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के दौरान छात्र/छात्राओ को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध मे जागरुक किया गया।महिला सुरक्षा संबंधी पोस्टर व पंपलेट चस्पा किये गये। दिनांक 13/01/2021 एवं 14/01/2021 को अनु.विभा.अधि. (पुलिस) अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल की उपस्थिति मे जागरुकता गान का प्रसारण कस्बा अनूपपुर, चचाई, जैतहरी क्षेत्रान्तर्गत लगातार किया जा रहा है, एवं सार्वजनिक स्थानो जैसे अस्पताल, आंगनबाडी, स्कूल, बस स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड आदि स्थानो पर चस्पा कर जनता को जागरुक किया जा रहा है।
0 Comments