Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनवरी से प्रत्येक माह प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में एक दिन अन्न उत्सव मनाया जाएगा-चंद्रमोहन ठाकुर


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रत्येक माह अन्न उत्सव का आयोजन माह जनवरी 2021 से किया जाएगा। 
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक माह प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में एक दिन अन्न उत्सव मनाया जाएगा।परन्तु निर्धारित दिनों में भी उचित मूल्य की दुकानें खुलेंगी और राशन कार्ड धारियों को पूर्ववत निर्धारित दिवसों में राशन सामग्री को प्राप्त करने की पात्रता होगी।
जिले के जिन ग्रामों में उचित मूल्य दुकान संचालित है तथा उस ग्राम में साप्ताहिक हाट बाजार भी लगता है, वहां प्रत्येक माह की 4 तारीख के बाद लगने वाले प्रथम हाट बाजार के दिन अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। शेष उचित मूल्य की दुकानों में (जिन ग्रामों में हाट नहीं लगती है) प्रत्येक माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। एक सेल्समेन द्वारा एक से अधिक दुकानों के संचालन के कारण जिन दुकानों में हाट बाजार की तिथि अथवा माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव का आयोजन नहीं हो सकेगा, उन दुकानों पर अन्न उत्सव माह की 9 तारीख को आयोजित किया जाएगा। जिले में किसी स्थान विषेष में अपरिहार्य स्थानीय परिस्थिति होने पर ही अन्न वितरण की अन्य तिथि निर्धारित की जा सकेगी। किन्तु यह माह की 10 तारीख के पूर्व की तिथि ही रहेगी। 
अन्न उत्सव के लिए निर्धारित तिथि प्रत्येक माह एवं दुकानों के लिए स्थायी होगी अर्थात् इस तिथि में परिवर्तन नहीं किया जाएगा। माह की 7 तारीख को रविवार होने पर भी अन्न उत्सव यथावत् किया जाएगा। यदि किसी माह में अपरिहार्य कारणों से (कोई त्यौहार या राष्ट्रीय पर्व आदि) अवकाश होने की स्थिति में तिथि परिवर्तन के निर्देश जिलों को पृथक से दिए जाएंगे। निर्धारित इन तिथियों की जानकारी प्रत्येक पात्रता-पर्चीधारी को इसकी जानकारी हेतु सभी ग्रामों में अन्न उत्सव के आयोजन के दो-तीन दिवस पूर्व ही मुनादी कराकर दी जाएगी। साथ ही, प्रत्येक उचित मूल्य दुकान एवं ग्राम पंचायत भवन में अन्न उत्सव तिथि एवं अन्य संबंधित जानकारी अंकित कराई जाएगी। 
आगामी माह हेतु उचित मूल्य दुकानवार खाद्यान्न, नमक, शक्कर एवं केरोसीन का आवंटन माह की 10 तारीख तक अनिवार्यतः जारी किया जाएगा।आगामी माह हेतु खाद्यान्न, नमक, शक्कर का उठाव माह की 10 तारीख से प्रारम्भ कर 25 तारीख तक एवं अधिकतम 30 तारीख तक शत- प्रतिशत उचित मूल्य दुकानों पर अनिवार्यतः प्रदाय किया जाएगा। अन्न उत्सव अंतर्गत सामग्री का वितरण प्रातः 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा एवं सायं 4 बजे अथवा उपस्थित हितग्राही को सामग्री प्रदाय तक वितरण जारी रखा जाएगा। आवश्यक तैयारी पूर्ण हो जाने पर हितग्राही उपस्थित होने पर प्रातः 11 के पूर्व भी सामग्री वितरण प्रारंभ किया जा सकता है।   
प्रत्येक माह अन्न उत्सव के आयोजन के पूर्व संबंधित ग्रामों के हितग्राहियों को इसकी सूचना दी जाएगी। उचित मूल्य दुकान में स्टाक बोर्ड तथा योजनावार संलग्न पात्र हितग्राहियों की सूची का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाएगा। पात्रता-पर्चीधारी को राशन सामग्री प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए महिलाओं एवं पुरुषों के लिए दुकान में राशन सामग्री प्राप्ति के लिए पृथक-पृथक व्यवस्था की जाएगी। कोविड-19 के बचाव हेतु पात्र हितग्राहियों के बीच पर्याप्त अन्तर रखने हेतु भारत सरकार की गाईड लाईंस अनुसार पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। 
अन्न उत्सव में उचित मूल्य दुकान की निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य तथा उचित मूल्य दुकान के लिए कलेक्टर द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। स्थानीय जन- प्रतिनिधियों को भी अन्न उत्सव में आमंत्रित किया जाएगा। अन्न उत्सव की मॉनीटरिंग हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण-कक्ष स्थापित किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments