(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत वर्ष पूरा विश्व कोरोना की समस्या से संघर्ष करता रहा। जहाँ एक ओर कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले नागरिकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं यह भी सत्य है कि संकट अभी भी टला नही है। कोरोना से लड़ाई में जहाँ एक ओर स्वास्थ्य दल, शासन एवं प्रशासन लगा हुआ है, वहीं
नागरिकों ने भी अपने हिस्से की ज़िम्मेदारी निभाते हुए, संक्रमण को नियंत्रित करने में सक्रिय भूमिका निभायी है। इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने के लिए अनुरूप अधोसंरचना का विकास, मैनपॉवर प्रबंधन, वैज्ञानिक अंतःक्षेप सभी दिशाओं में सतत रूप से कार्य किया जा रहा है।
नागरिकों ने भी अपने हिस्से की ज़िम्मेदारी निभाते हुए, संक्रमण को नियंत्रित करने में सक्रिय भूमिका निभायी है। इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने के लिए अनुरूप अधोसंरचना का विकास, मैनपॉवर प्रबंधन, वैज्ञानिक अंतःक्षेप सभी दिशाओं में सतत रूप से कार्य किया जा रहा है।
उक्त अनुक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर ज़िले के समस्त नागरिकों को अब तक कोरोना से लड़ाई में प्रदत्त सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। आपने कहा है कि यह लड़ाई अभी भी ख़त्म नही हुई है। सभी नागरिकों को आगे भी समस्त सावधानियों एवं सुरक्षा उपायों का पालन करना है। आपने सभी नागरिकों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए आशा की है कि जल्द ही हम इस वैश्विक समस्या से निजात पा सकेंगे तब तक सभी नागरिक इस लड़ाई में अपनी अहम भूमिका का पालन करते रहें।
श्री ठाकुर ने ज़िले के ऐसे नागरिक जो कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हुए हैं, से अपील की है कि वे इस लड़ाई में ब्लड प्लाज़्मा डोनेट कर सहयोग प्रदान करें। इस हेतु इच्छुक नागरिक सिविल सर्जन सह ज़िला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. एस.सी. राय (मो.नं. 98938 80858) से सम्पर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. राय स्वयं भी कोरोना को परास्त कर चुके हैं एवं आपने भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ब्लड प्लाज़्मा डोनेट किया है। ब्लड प्लाज़्मा डोनेट करने की प्रक्रिया निःशुल्क है।
0 Comments