Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम रूद्र स्पंदन फाउन्डेशन ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में भोजन, कपड़ा और आवास के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य भी शामिल है।इसी उद्देश्य से विगत 25 वर्षों से पुष्पराजगढ़ के पोंडकी ग्राम में श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम संस्था सेवा का कार्य करती चली आ रही है।श्री रामकृष्ण विवेकानंद

सेवाश्रम तथा रूद्र स्पंदन फाउन्डेशन कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में वन ग्राम हर्रा पानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।गौरतलब है की रूद्र स्पंदन फाउन्डेशन कोलकाता द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसंबर के माह में श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम के सहयोग से जिले के किसी सुदूर ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।इस स्वास्थ्य शिविर में 110 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराया गया।शिविर में आमटोला,कालादीह, लमसरई, हर्रापानी, भालूखोदरा,गर्जनबीजा और हिरनाछापर गाँव से लगभग 200 से अधिक बैगा ग्रामीण उपस्थित हुए थे।सभी बैगा परिवारों को फाउंडेशन द्वारा कम्बल प्रदान किया गया ताकि इस कड़ाके की ठण्ड से बच सकें।शिविर के उपरांत उपस्थित सभी लाभार्थियों को भोजन कराया गया और साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
शिविर में रूद्र स्पंदन फाउन्डेशन कोलकाता से रंजना दास,श्यामा प्रसाद बनर्जी,अमित सरकार,आकाश तथा श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम के सचिव डॉ प्रबीर सरकार, स्वयंसेवक अच्युत,एकता पटनायक,शिवांगी गुप्ता,सुधीर कुमार,लक्ष्मीकांत मार्को तथा विकास चंदेल उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments