(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कब्रिस्तान अनूपपुर में जनाजे की नमाज खुले आसमान के नीचे पढ़ी जाती थी जिस पर कई बार बारिश व अन्य कारणों से नमाज पढ़ने में काफी परेशानी का सामना मुस्लिम भाइयों को करना पड़ता था।जिसके बाद इस परेशानियों को शासन के सामने रखा गया जिस पर मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने संज्ञान लेते हुए अनूपपुर कब्रिस्तान में नमाज पढ़ने के लिए शैड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर नगरपालिका अनूपपुर भेजी गई थी, जिसके बाद आज कब्रिस्तान अनूपपुर में शैड निर्माण का काम जमा मस्जिद के इमाम मो सलमान रजा ने फातेहा पढ़ कर शुरू कराया।
कब्रिस्तान के विभिन्न निर्माण कार्यों
के लिए 50 लाख हुए थे स्वीकृत
कब्रिस्तान अनूपपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए जिसमें सड़क,बिजली,जनाजे की नमाज पढ़ने के लिए शैड आदि के निर्माण के लिए अनूपपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी व मो इब्राहीम तिगाला,के अथक प्रयास से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने लगभग 50 लाख रुपए की राशि कब्रिस्तान में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत की थी।जिस पर पूर्व में कब्रिस्तान के अंदर बिजली के पोल,सड़क आदि का निर्माण किया जा चुका था और शेष बचे कार्य जिसमे शैड का निर्माण होना था वह रुका हुआ था।जिसे 16 दिसंबर 2020 को शुरू करने से पहले जनाब मो.इब्राहीम तिगला,अन्जुमन कमेटी के सदर मो सलीम की मौजूदगी और मो रईस खान की देखरेख में काम अंजाम तक पहुंचे इस बावत इसरार अहमद चूड़ी वाले, इमाम सलमान रजा के साथ कब्रिस्तान में दुआ मांगी गई।

0 Comments