Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रदेश में कोई भी गरीब अब भूखा नहीं रहेगा-बिसाहूलाल सिंह मंत्री ने दी समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर सहित समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी हैं।आपने कहा आगामी वर्ष में पूरी ऊर्जा के साथ विकास एवं जनकल्याण के कार्य जारी रहेंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना विकास, रोज़गार एवं सर्वहारा वर्ग के उत्थान हेतु चहुँमुखी योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।आपने समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, सभी नागरिक समस्त सावधानियों एवं सुरक्षात्मक उपायों का पालन कर इस समस्या से निपटने में सहयोग प्रदान करें। श्री सिंह ने समस्त प्रदेशवासियों द्वारा अब तक प्रदान किए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं आगे भी पूरी मुस्तैदी से उपायों के पालन की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे बीमारी के समय में हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में आज हमारा विभाग कोरोना के समय में भी प्रदेश के किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया।यह विभाग लगातार यह प्रयास किया कि प्रदेश में रहने वाले गरीब जिनको राशन पर्ची प्राप्त नहीं हो रही थी जिसके चलते उनको राशन उपलब्ध नहीं हो रहा था।माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने हमारे विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे व्यक्ति का आप सर्वे कराएं।जिसमें 37 लाख जिनके पास पात्रता थी लेकिन राशन पर्ची नहीं थी हमें गर्व है माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में आज प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं है और भूखा नहीं रहेगा। हमने लगातार दो तीन माह में प्रयास किए जिनकी राशन पर्ची नहीं बनी थी उनको उपलब्ध कराया।यह सब आशीर्वाद मार्गदर्शन आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व का था। उन्होंने अपील की कि जिनको राशन नहीं मिल रहा उसकी जानकारी हमें दें मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि प्रदेश में अब कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।जैसा की मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान का सपना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश हम भी चाहते हैं कि खाद्यान्न के क्षेत्र में पूरा प्रदेश आत्मनिर्भर हो।करोना जैसे भीषण संकट में हमने 129 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी कि। मैं समझता हूं कि पूरे भारत में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा खरीदी की है और इस ओर भी हम आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में प्रदेश को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे।

Post a Comment

0 Comments