Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में पदाधिकारियों ने रखी महत्वपूर्ण समस्याएं कि निराकरण की मांग माँग

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो, सदस्य श्रीमती स्नेहलता सोनी, सुदामा सिंह सिंग्राम,भूपेन्द्र सिंह, विश्वनाथ सिंह,मंगलदीन साहू, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत, जनपद पंचायत के कर्मचारियों के नियमितीकरण प्रकरण की समीक्षा, पन्द्रहवें वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के प्राप्त आवंटन से नवीन प्राप्त निर्देष 1 अक्टूबर 2020 के अनुरूप कार्यों के प्रषासकीय स्वीकृत एवं राषि निर्गमित किए जाने की समीक्षा तथा पूर्व के अनुमोदित कार्यों में आंषिक संषोधन के अनुमोदन प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही जिला पंचायत अनूपपुर के चौकीदार शंकर यादव की मृत्यु हो जाने के कारण उनकी पत्नी को सेवा में रखे जाने हेतु सहमति दी गई। बैठक में एजेण्डा बिन्दु के अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयक चर्चा में जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र विश्वनाथ  सिंह, श्रीमती स्नेहलता सोनी,सुदामा सिंह सिंग्राम तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो व स्वयं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रूपमती सिंह ने क्षेत्रीय विकास के मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराकर समस्याओं के निराकरण की माँग की।
जिला पंचायत पदाधिकारियों ने ग्रेवल सड़क निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने, ग्राम बकेली में गौषाला हेतु अधिग्रहित भूमि के बदले कृषक को जमीन देने, स्कूल शालाओं में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराने, केल्हौरी में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस की दुकान जिसमें चचाई के राषन पात्रताधारी भी खाद्यान्न उठाव हेतु जाते हैं, उनकी सहूलियत हेतु चचाई में ही पीडीएस दुकान खोलने, ग्राम बकेली से चचाई मार्ग निर्माण के लिए बाबाकुटी (सोननदी पर) पुल निर्माण के कार्य की धीमी गति पर अप्रसन्नता जाहिर की गई। उक्त कार्यों को गति के साथ शीघ्र पूर्ण करने सेतु निगम को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।
अनूपपुर से श्रीवास्तव मोड़ तक बनाये गये कंक्रीट रोड जगह-जगह खराबी होने व दोनो ओर पडल कार्य ठीक से नहीं कराने व मुख्य मार्ग से ग्रामों और नगरों को जोड़ने के लिए बनाये गये कनेक्टिंग रोड कार्य की गुणवत्ता तथा तकनीकी रूप से ठीक कार्य नहीं होने पर आपत्ति दर्ज कराई गई। साथ ही मुख्य मार्ग के दोनो ओर नाली निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की गई। इस सम्बंध में एमपीआरडीसी से कार्यवाही किये जाने की माँग की गई। ग्राम खम्हरिया में वर्ष 2000 में बकान नदी में निर्मित स्टाप डेम के अग्र एवं पीछे के भाग में पानी के रिसाव को रोकने रिपेयरिंग कार्य कराये जाने की माँग की गई। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी के मुक्तिधाम निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने तथा दुकान आवंटन की कार्यवाही किये जाने की माँग भी की गई।  

Post a Comment

0 Comments