(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लायंस क्लब का उद्देश्य सदा से ही सेवाभाव रहा है।इसी उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए लायंस क्लब अनूपपुर
टाउन सेवा भाव के क्षेत्र में कभी पीछे नहीं रहा।लायंस क्लब अनूपपुर टाऊन द्वारा ठिठुरन भरी ठंड को एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए अनूपपुर जेल में महिला कैदियों को ठंड से बचाने हेतु सभी महिला कैदियों को कम्बल वितरण किया गया। जिला जेल में आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में उप जेल अधीक्षक श्री अग्निहोत्री जी ने इस अवसर पर महिला कैदियों को संबोधित करते हुए अपने व्यक्तव्य में कहां कि महिला कैदियों को
सामाजिक संगठन से प्रेरित होकर अच्छे एवं सामाजिक कार्य करने चाहिए।मातृत्व शक्ति का ध्यान रखते हुवे उन्हें आपराधिक गतिविधियों में सहयोग नही करना चाहिए, न ही अपराध को बढ़ावा देना चाहिये।महिला जागरूक होकर चाहे तो अपराध को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।क्योकि मातृ शक्ति को प्रथम गुरु माना गया है।कार्यक्रम में लायन चन्द्रकान्त पटेल,लायन अशोक शर्मा रीजन चैयरमेन ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अध्यक्ष लायंस क्लब अनूपपुर टाउन लायन श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अनूपपुर जेल के समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में लायन पी.एस. राऊतराय, लायन दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया,लायन राजा बियानी,लायन सरला भदौरिया कोषाध्यक्ष,लायन निरुपमा पटेल उपस्थित रही।
टाउन सेवा भाव के क्षेत्र में कभी पीछे नहीं रहा।लायंस क्लब अनूपपुर टाऊन द्वारा ठिठुरन भरी ठंड को एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए अनूपपुर जेल में महिला कैदियों को ठंड से बचाने हेतु सभी महिला कैदियों को कम्बल वितरण किया गया। जिला जेल में आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में उप जेल अधीक्षक श्री अग्निहोत्री जी ने इस अवसर पर महिला कैदियों को संबोधित करते हुए अपने व्यक्तव्य में कहां कि महिला कैदियों को
सामाजिक संगठन से प्रेरित होकर अच्छे एवं सामाजिक कार्य करने चाहिए।मातृत्व शक्ति का ध्यान रखते हुवे उन्हें आपराधिक गतिविधियों में सहयोग नही करना चाहिए, न ही अपराध को बढ़ावा देना चाहिये।महिला जागरूक होकर चाहे तो अपराध को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।क्योकि मातृ शक्ति को प्रथम गुरु माना गया है।कार्यक्रम में लायन चन्द्रकान्त पटेल,लायन अशोक शर्मा रीजन चैयरमेन ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अध्यक्ष लायंस क्लब अनूपपुर टाउन लायन श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अनूपपुर जेल के समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में लायन पी.एस. राऊतराय, लायन दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया,लायन राजा बियानी,लायन सरला भदौरिया कोषाध्यक्ष,लायन निरुपमा पटेल उपस्थित रही।
0 Comments