Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यातायात ने छात्राओं को पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ और मार्केट डे को कि बाजार की व्यवस्था टाइट

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन

एवं दिशा निर्देशन में यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा एवं उनका स्टाफ शहर की व्यवस्था को टाइट करने के उद्देश्य से स्वयं एवं अपने स्टाफ को लेकर जहां सबसे पहले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में 9th  से 12th  की छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी, साथ ही यातायात सबंधी जानकारी हेतु पम्पलेट भी दिए। यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने  छात्राओं को

यातायात के समस्त नियमों का पाठ पढ़ाया साथ ही उनसे अपेक्षा की कि जब भी वाहन चलाएं तो हेलमेट का उपयोग अवश्य करें।वाहन संबंधित सभी कागजात अपने साथ रखें एवं मांगे जाने पर अवश्य दिखाएं।वाहन को धीमी गति में चलाएं एवं सभी स्वास्थ्य संबंधित एंबुलेंस ,वीवीआइपी वाहन आदि को पहले साइड दें जिससे इमरजेंसी वालों को किसी तरह की परेशानी ना हो।उन्होंने मार्केट डे में पूरे बाजार की व्यवस्था को सही कराया। उनके नियमित भ्रमण से काफी कुछ हद तक बाजार की व्यवस्था में काफी सुधार आया है।आने जाने वाले वाहनों को किसी तरह से कोई परेशानी नहीं हो रही।यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने पुनः दुकानदारों से अपील की कि यातायात को अपना पूरा सहयोग करें,दुकाने नाली के अंदर लगाएं आने जाने वाले लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो वाहनों की धमाचौकड़ी अपनी दुकानों के सामने ना लगवाए सड़कें पूरी तरह आम लोगों के लिए खुली रहे।अपने अपने पशुओं को सड़कों पर बेवजह खुला नहीं छोड़े जिससे लोगों को परेशानी हो उन्होंने पशु मालिकों से अपील की है कि पशुओं को अपने घर पर ही रखें अन्यथा नगर पालिका द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments