अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमेश कुमार सिंह ने कलेक्टर अनूपपुर को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि रेत खदान में अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने एवं सीतापुर सोन नदी में पर्यावरण की अनुमति के विरुद्ध उत्खनन रोकने की मांग की है।उन्होंने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि राज्य शासन द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रस्तावित भूमि मानपुर एवं सीतापुर में रेत का उत्खनन निर्बाध रूप से चल रहा है जिसमें सीतापुर रेत खदान की स्वीकृति को अवैधानिक रूप से वन मार्ग से परिवहन किया जा रहा है जबकि मानपुर रेत खदान से पूर्ण रूप से अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन हो रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश रेत खनिज नीति 2017 ,मध्यप्रदेश गौण खनिज अधिनियम 1996 के नियम के अनुरूप प्रतिबंधित क्षेत्र (क्र)-2-2.1, 2.3 के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। परिवहन हेतु सीतापुर मार्ग में वन विभाग की भूमि का पूरा उपयोग किया जा रहा है और वन विभाग की किसी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।मानपुर रेत खदान की पर्यावरण स्वीकृति नहीं होने के बावजूद वहां से भारी मात्रा में रेत उत्खनन भंडारण और परिवहन हो रहा है जिससे सरकार को भारी आर्थिक क्षति हो रही है।उन्होंने कलेक्टर महोदय से अपील की कि मध्यप्रदेश रेत खनिज नीति 2018 के वर्णित नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते हुए मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने रेत अधिनियम में ऐसे प्रावधान रखें ये कि रॉयल्टी के रूप में ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत को 75 रुपए प्रति घन मीटर और खनिज कल्याण निधि को 50 रुपए प्रति घन मीटर का भुगतान किया जाएगा।अन्य कई मानको के विरुद्ध हमारी आपत्तियों का निराकरण करने से मध्यप्रदेश शासन के राजस्व में वृद्धि हो सके ऐसी कार्यवाही करने का कष्ट करें।उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि 1 सप्ताह के अंदर उपरोक्त बिंदुओं की जांच सुनिश्चित करने का कष्ट करें।शासन द्वारा प्रदत ई. सी. लीज के अनुरूप शर्तों के अनुरूप उत्खनन सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
0 Comments