अनूपपुर (अंचलधारा) विकास के प्रति सोच से शहर का विकास तीव्र गति से होता है नगर परिषद जैतहरी का सौभाग्य है कि उनको ऐसी निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला के रूप में मिली है जिनका उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र का चौमुखी विकास है। इसके साथ ही ऐसा संयोग है कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक जो कि आज मध्यप्रदेश शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का कार्यभार देख रहे हैं बिसाहूलाल सिंह जिनकी सोच सदैव विकास की रही उन्होंने जैतहरी नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमतीनवरत्नी विजय शुक्ला के प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए जैतहरी में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 94 लाख 86 हजार 622 रुपए की स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन से करा दी है।जिसका टेंडर भी नगर परिषद जैतहरी द्वारा जारी किया जा रहा है।बताया गया है कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 माह के अंदर जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र में लोगों के मनोरंजन के लिए एक भव्य ऑडिटोरियम मिल जाएगा।इसके बनने से निश्चित ही लोगों को लाभ मिलेगा।मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि जैतहरी नगर परिषद के चौमुखी विकास के लिए धनराशि की कमी आड़े नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि नगर परिषद के नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी अच्छी पेयजल की व्यवस्था, विद्युत ,सड़कों का निर्माण, नाली का निर्माण तो किया ही जाएगा साथ ही हितग्राहियों को शासन द्वारा मिलने वाली समस्त योजनाओं का लाभ नगर परिषद की निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला नगर के नागरिकों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा के साथ मिलकर उपलब्ध कराएगी।उन्होंने कहा कि नगर परिषद के क्षेत्र के लोगों का कोई भी प्रस्ताव शहर के चौमुखी विकास के लिए हो तो वह अपना प्रस्ताव अपनी नगर परिषद की अध्यक्ष तक अवश्य पहुंचाएं उस पर कार्यवाही की जाएगी धनराशि उपलब्ध कराकर विकास को गति प्रदान की जाएगी।

0 Comments