(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दिनांक 30/12/2020 को पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी को अवैध गांजे की परिवहन की सूचना प्राप्त
हुई। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को सूचना के विस्तृत कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया।
हुई। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को सूचना के विस्तृत कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा फुनगा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिशंकर शुक्ला के नेतृत्व विषेष टीम गठित की गई। विषेष टीम द्वारा सूचना प्राप्त स्थान रक्षा रोड गोड़ारू नदी झुटके नाला के पास नाकाबंदी कर स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक 4977 को रोका गया, जिससे चलती हुई कार से पप्पू नापित व संजू राठौर कूदकर भाग गये तथा कार के अंदर विमल कुमार भुआर्य पिता समुंदराम भुआर्य उम्र 28 बर्ष निवासी भुरसा राजनांदगांव छत्तीसगढ़, गोविंद नारायण शुक्ला पिता शिवनारायण शुक्ला उम्र 50 बर्ष निवासी गोरसी थाना जैतहरी अनूपपुर एवं मो.फईम पिता शहीद बक्ष उम्र 26 बर्ष निवासी ग्राम आभा थाना शाहनगर जिला पन्ना पकडे़ गये। आरोपियों के कब्जे से तलाषी के दौरान 09 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक अदद देषी कट्टा 315 बोर, 03 नग जिन्दा कारतूस कीमत करीब 11000 रूपये तथा एक सिल्वर कलर की कार स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक 4977 कीमत 07 लाख रूपये इस प्रकार कुल कीमती 08 लाख 01 हजार रूपये का जप्त किया गया है।
प्रारंभिक पूछॅताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों द्वारा गांजा का परिवहन करने की बात स्वीकार करने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 09 किलो 700 ग्राम कीमत लगभग 90,000/- रूपये जप्त करते हुए आरोपियों के विरूद्ध 08/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।गठित टीम द्वारा गांजे के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत जॉच की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी के निर्देर्षन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्षन में उप निरीक्षक हरीषंकर शुक्ला के नेतृत्व में सउनि रामभुवन शर्मा, प्र.आर. अमित घारू, प्र.आर. दलपत सिंह, आर. राकेष कनासे, सुजीत सिंह, देवेन्द्र तिवारी, सपन सिंह, मोतीराम सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 Comments