(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के विभिन्न हिस्सों से अपनी समस्याएं लेकर जनसुनवाई में आए 29 व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन-पत्र दिए।डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया ने आवेदकों से आवेदन-पत्र प्राप्त किए।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से ग्राम पिपरिया थाना अनूपपुर के विष्णु प्रसाद पटेल ने चेक संबंधी, वार्ड क्र.13 कोतमा के राम सिंह ने भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने, ग्राम पिपरिया के काशी पटेल ने दूसरे के नाम से कालरी में नौकरी करने संबंधी, ग्राम चोलना तहसील जैतहरी के विनय कुमार केवट ने कर्मकार मण्डल योजनांतर्गत छात्रवृत्ति दिलाने, ग्राम अमगवां जनपद पंचायत जैतहरी के नेमसाय कोल ने प्रधानमंत्री आवास का निर्माण न कराए जाने के संबंध में, वार्ड नं. 9 अनूपपुर के निवासी संजय कुमार तिवारी ने आवागमन के लिए सड़क निर्माण कराये जाने तथा ग्राम बकेली पोस्ट बरबसपुर के संतोष केवट ने स्थगन आदेश होने के बाद भी निर्माण कार्य बंद न किए जाने के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments