(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नवनियुक्त युवा जांबाज यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा के निर्देश पर उनका यातायात स्टाफ शहर का पैदल भ्रमण कर शहर को व्यवस्थित रखने के लिए दुकानदारों आम नागरिकों से अपील की।उन्होंने कहा कि सड़कों पर बेवजह कोई भी वाहन खड़ा नहीं रहे।वही दुकानों के सामने वाहनों की धमाचौकड़ी नहीं मचे इस और दुकानदार बंधु पूरा ख्याल रखें जिससे आवागमन का मार्ग बाधित नहीं हो। यातायात स्टाफ ने सड़कों पर आई दुकानों को पीछे की ओर कराया एवं सख्त निर्देश दिए कि दुबारा दुकानें
सड़कों पर नहीं दिखे इसमें सभी दुकानदार सहयोग करें।आने जाने का मार्ग किसी भी कीमत में बाधित नहीं होना चाहिए आवागमन सुगम रहे इसका प्रत्येक दुकानदार ध्यान रखें। कोतवाली तिराहा, मेन बाजार, बस स्टैंड आदि स्थानों पर यातायात पुलिस ने सघन अभियान चलाया जिससे सड़कें चौड़ी दिखने लगी।मार्केट डे होने के बाद भी यातायात पुलिस ने व्यवस्था सुधारने का कार्य किया जिसका असर अगले सप्ताह आने वाले मार्केट डे में देखने को भी मिलेगा।उन्होंने कहा कि नाली के अंदर सभी दुकानदार अपनी दुकानें लगाएं।अनावश्यक वाहनों को दुकान के सामने एकत्रित नहीं करें और सड़कें पूरी तरह आम जनता के लिए खाली रखें जिससे आवागमन किसी भी तरह से बाधित नहीं होने पाए।जाम लगने की समस्या शहर के अंदर कहीं भी देखने को नहीं मिले।यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन में उनके सहयोगी स्टाफ ने शहर व्यवस्था सुधारने के लिए विभिन्न प्वाइंटों में चालानी कार्यवाही करते हुए 13 चालानी कार्यवाही की।जिसमें 6 हजार 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किए।


0 Comments