हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ द्वारा सतत रूप से समाज को सही दिशा दिखाने,विकास कार्यों को गति प्रदान करने एवं जनहित के महत्वपूर्ण विषयों को शासन प्रशासन के सामने लाकर निदानात्मक कार्यवाही हेतु सक्रिय भूमिका निभाई जाती रही है। उक्त कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ अनूपपुर ज़िले में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ द्वारा ममता बाल गृह में निवासरत बच्चों हेतु डाईनिंग टेबल एवं कुर्सियाँ प्रदान की गयी। उक्त डाईनिंग टेबल में बच्चों के साथ कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जलपान किया एवं बच्चों से चर्चा कर आवास,खानपान एवं शैक्षणिक गतिविधियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के संवेदनशील सहयोग की सराहना करते हुए कहा यह सहयोग समाज के समक्ष उत्कृष्ट उदाहरण है कि ख़ुशहाल एवं समृद्ध परिवेश के निर्माण हेतु हमें स्वयं के साथ-साथ अपने आस पास स्थित समस्त प्राणियों, पर्यावरण, प्रकृति द्वारा प्रदत्त समस्त अवयवों की देखभाल कर अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। सशक्त समाज के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है कि हर व्यक्ति अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करे।
कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा ममता बाल गृह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आपने बाल गृह संचालक एवं सम्बंधित स्टाफ़ से खाद्य, साफ़ सफ़ाई एवं अन्य सुविधाओं के सम्बंध में पूँछतांछ कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सावधानियों एवं उपायों का पालन करने एवं बच्चों को भी सतत रूप से जागरूक करते रहने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी,डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा,विजय डहेरिया, सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण श्रीमती मंज़ुशा शर्मा, मनोज द्विवेदी,मुकेश मिश्रा, राजनगर से सुमिता शर्मा, दीपक सिंह सहित ममता बाल गृह के संचालक, सहायक स्टाफ़ उपस्थित थे।
0 Comments