हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वीसी के माध्यम से निर्वाचन सम्बंधी दायित्वों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सम्बंध में नाम निर्देशन प्रक्रिया, संवीक्षा, नामवापसी, अभ्यर्थियों की निरर्हता, प्रतीक आवंटन, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, मतदाता जागरूकता गतिविधियों (सेन्स) का संचालन, आईटी टूल्स, मतगणना योजना, ईवीएम प्रबंधन, निर्वाचन व्यय निगरानी, ज़िला निर्वाचन प्रबंधन योजना के विभिन्न घटकों के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन तथा निर्वाचन सम्बंधी दिशा निर्देशों एवं विधिक प्रावधानो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर, अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा, विजय डहेरिया सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर, निर्वाचन अधीक्षक एवं सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments