Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतगणना कार्य को विधिवत रूप से सम्पादित करने हेतु दिए गए दायित्वों का करें निर्वहन- ज़िला निर्वाचन अधिकारी

 

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)   

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में उपनिर्वाचन मतगणना कार्य के सुव्यवस्थित एवं विधिवत रूप से संचालन के सम्बंध में कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का आयोग के दिशानिर्देशों अनुसार समयबद्ध रूप से सम्पादन करें। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सम्बंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मैनपॉवर प्रबंधन, मतगणना प्रशिक्षण, सामग्री प्रबंधन, प्रवेश प्रक्रिया, मतगणना हॉल की तैयारी, विद्युत व्यवस्था, स्ट्रॉंग रूम प्रबंधन, टैबुलेशन, कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए आयोग के दिशानिर्देशों अनुसार आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ, चिकित्सा सुविधाएँ, वीडियोग्राफ़ी, पोस्टल बैलट मतगणना व्यवस्था सहित अन्य सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों के सम्बंध में ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री ठाकुर द्वारा निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार मतगणना का कार्य मंगलवार 10 नवम्बर को मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक़ कॉलेज अनूपपुर में किया जाएगा।

मतगणना केंद्र में व्यवस्थाओं का कलेक्टर 
एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी ने विधानसभा क्षेत्र

अनूपपुर उपनिर्वाचन के मतगणना कार्य को विधिवत रूप से सम्पादित करने हेतु मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक़ कॉलेज अनूपपुर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों,राजनीतिक प्रतिनिधियों, अभिकर्ताओं के प्रवेश एवं मतगणना हॉल के अंदर बैठक व्यवस्था के सम्बंध में ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने कहा मतगणना केंद्र में सिर्फ़ अधिकृत व्यक्तियों जिनके पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी  परिचय पत्र जारी किया गया हो, उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतगणना केंद्र परिसर में मोबाइल (अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त), गुटखा, तम्बाकू अथवा अन्य कोई भी प्रतिबंधित सामग्री लाना पूर्णतया वर्जित रहेगा। इस हेतु निर्धारित स्थलों में प्रवेश करने वालों व्यक्तियों की विधिवत रूप से जाँच की जाएगी।
कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एक हाल में सिर्फ़ 7 मतगणना टेबल लगेंगी। मतगणना 2 हॉल में की जाएगी दोनो हॉल में 7-7 टेबल लगायी जाएगी।इस प्रकार मतगणना की प्रक्रिया 18 चरणो में पूर्ण होगी।आपके द्वारा दोनो मतगणना हाल में बैठक व्यवस्था हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आपने निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र में बाधा रहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो, इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ रहनी चाहिए।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोस्टल बैलट गणना, टैबुलेशन, मीडिया सेंटर एवं चरणबद्ध मतगणना परिणामों की जानकारी के समयबद्ध रूप से प्रेषण हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में निर्देश दिए गए।आपने कहा मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य समस्त सहायक दलों को समयबद्ध रूप से मतगणना कार्य को बाधित किए बग़ैर खाद्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मतगणना कार्य की हर गतिविधि हेतु पूर्व निर्धारित रूट चिन्हित रहेगा एवं समस्त गतिविधियों का मॉक ड्रिल किया जाएगा ताकि सुव्यवस्थित रूप से मतगणना का कार्य सम्पादित किया जाय।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत मिलिंद नागदेवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments